Categories: स्थानीय

झालरापाटन तहसीलदार के कई ठिकानों पर आय से अधिक संपत्ति के मामले में एसीबी का छापा

जयपुर। 28 अप्रैल, शुक्रवार ए.सी.बी. मुख्यालय के निर्देश पर एसीबी की इन्टेलिजेंस इकाई द्वारा विकसित सूत्र सूचना पर आज ए.सी.बी. की विभिन्न टीमों द्वारा कार्यवाही करते हुये रायसिंह मोजावत उप रजिस्ट्रार सहकारी समितियाँ, झालावाड़ अतिरिक्त प्रभार प्रबन्ध निदेशक, भूमि विकास बैंक, झालावाड़ एवं उसकी पत्नी श्रीमती अस्मिता सिंह तहसीलदार, झालरापाटन के झालावाड़, जयपुर एवं उदयपुर में स्थित विभिन्न ठिकानों पर तलाशी अभियान चलाया गया। 

 

राजस्थान सरकार फिर देगी झटका, बिजली बिल पर इतना बढ़ा रही टैक्स

 

एसीबी की 11 टीमों ने बोला धावा
भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो के अतिरिक्त महानिदेशक श्री हेमन्त प्रियदर्शी (अतिरिक्त चार्ज महानिदेशक) ने बताया कि ब्यूरो मुख्यालय द्वारा रायसिंह मोजावत उप रजिस्ट्रार सहकारी समितियाँ, झालावाड के विरूद्ध शिकायत का सत्यापन इन्टेलिजेंस शाखा एवं श्री भवानी शंकर मीणा अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक, एसीबी झालावाड़ द्वारा किया जाकर आय से अधिक परिसम्पत्तियां अर्जित करने का मामला बनना पाये जाने पर प्रकरण दर्ज कर पुलिस अधीक्षक, एसीबी कोटा श्री आलोक श्रीवास्तव के सुपरवीजन में एसीबी के अनुसंधान अधिकारी श्री विजय स्वर्णकार अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक कोटा के नेतृत्व में ब्यूरो की झालावाड़, जयपुर कोटा बूंदी, बारा एवं उदयपुर की विभिन्न 11 टीमों का गठन किया जाकर आज अलसुबह उनके विभिन्न ठिकानों पर तलाशी की कार्रवाई की गई है। 

 

ओम बिरला के निजी सहायकों से मारपीट व लूटपाट, पुलिस ने ऐसे पकड़े

 

आय से अधिक संपत्ति अर्जित करने का मामला
ब्यूरो की प्रथम सूचना रिपोर्ट के प्राथमिक आकलन एवं अब तक मिले दस्तावेजों के अनुसार रायसिंह मोजावत उप रजिस्ट्रार सहकारी समितियाँ, झालावाड एवं उसकी पत्नी श्रीमती अस्मिता सिंह तहसीलदार, झालरापाटन द्वारा अनेक परिसम्पत्तियां अर्जित करने का अनुमान है, जो उनकी वैध आय से अधिक है। आरोपी उप रजिस्ट्रार एवं उनकी पत्नी द्वारा अपनी अवैध आय को झालावाड, जयपुर एवं उदयपुर सहित विभिन्न शहरों में आवासीय / व्यावसायिक / भूखण्डों / कृषि भूमि एवं स्वर्ण आभूषणों आदि में निवेश करना ज्ञात हुआ है। तलाशी में आरोपी अधिकारी के ठिकानों से 6 प्लॉट, जयपुर-झालावाड़ – उदयपुर में तीन आवासीय मकान, झालावाड़ में फार्म हाउस, अमझार पैलेस (दर्रा जिला कोटा). कुंभलगढ़ में 6.25 बीघा जमीन सहित परिजनों एवं रिश्तेदारों के नाम कई बेनामी सम्पतियों के मूल दस्तावेज प्राप्त हुये हैं, जिनकी बाजार कीमत करोड़ों रुपयों में है। इसके अतिरिक्त 44 हजार रुपये नगद, 315 ग्राम सोने के आभूषण, बैंक जमा करीब 12 लाख रुपये तथा 2 बैंक लॉकर भी मिले है। 

 

अपराधी को पकड़ने गई पुलिस टीम पर हमला, थानाधिकारी समेत 7 घायल अपडेट

 

तलाशी अभियान जारी
एसीबी के महानिरीक्षक पुलिस श्री सवाई सिंह गोदारा के निर्देशन में ए.सी.बी. की विभिन्न टीमों द्वारा आरोपी के ठिकानों पर तलाशी अभियान जारी है। बैंक लॉकरों की तलाशी में और अधिक परिसम्पत्तियों का पता चलने की संभावना है। 

 

गैंगस्टर रोहित गोदारा गैंग के 3 शूटरों पर भारी पड़ा, पुलिस का जवान, मिला प्रमोशन

   

ऐसे करें एसीबी में शिकायत
भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो के अतिरिक्त महानिदेशक श्री हेमन्त प्रियदर्शी (अतिरिक्त चार्ज महानिदेशक) ने समस्त प्रदेशवासियों से अपील की है कि भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो की टोल-फ्री हैल्पलाईन नं. 1064 एवं व्हाट्सएप हैल्पलाईन नं. 9413502834 पर 24 घंटे सम्पर्क कर भ्रष्टाचार के विरुद्ध अभियान में अपना महत्वपूर्ण योगदान दें। एसीबी आपके वैध कार्य को करवाने में पूरी मदद करेगी। विदित रहे कि एसीबी राजस्थान राज्य में राज्य कर्मियों के साथ-साथ केन्द्र सरकार के कार्मिकों के विरुद्ध भी कार्यवाही करने को अधिकृत है।

Anil Jangid

Anil Jangid डिजिटल कंटेट क्रिएटर के तौर पर 13 साल से अधिक समय का अनुभव रखते हैं। 10 साल से ज्यादा समय डिजिटल कंटेंट क्रिएटर के तौर राजस्थान पत्रिका, 3 साल से ज्यादा cardekho.com में दे चुके हैं। अब Morningnewsindia.com और Morningnewsindia.in के लिए डिजिटल विभाग संभाल रहे हैं।

Recent Posts

The Secret Behind Saumic Craft Success in Helping Artisans!

India is known for handmade crafts. Our artisans make beautiful items with their hands, keeping…

1 दिन ago

Saumic Craft: Helping India to Start ₹0 Investment Businesses

In today’s time, everyone wants to do their own business. But the biggest problem is…

1 दिन ago

विश्व स्वास्थ्य दिवस पर रखे अपने दिल के स्वास्थ्य का ख्याल

World Health Day : विश्व स्वास्थ्य दिवस हर साल 7 अप्रैल को मनाया जाता है…

1 दिन ago

शिक्षा मंत्री मदन दिलावर ने सराहे पीएमश्री स्कूल राहोली के शैक्षणिक नवाचार

टोंक। विगत तीन वर्षों से अपने शैक्षणिक नवाचारों से चर्चित राहोली के पीएमश्री राजकीय उच्च…

4 दिन ago

क्षत्रिय समाज की बड़े आंदोलन की तैयारी: ठाकुर शिवराज सिंह शक्तावत

जयपुर। हाल ही में समाजवादी पार्टी के सांसद रामजीलाल सुमन के द्वारा दिए गए विवादित…

5 दिन ago

नववर्ष पर होगा विराट पथ संचलन

जयपुर। राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ ऋषि गालव भाग द्वारा 30 मार्च, चैत्र शुक्ल प्रतिपदा नववर्ष पर…

1 सप्ताह ago