ACB Raid: एंटी करप्शन ब्यूरो ने अपेक्स बैंक के एमडी भोमाराम के आधा दर्जन से ज्यादा ठिकानों पर एक साथ छापेमारी करके करोड़ों की अवैध संपत्ति का खुलासा किया है। एसीबी को एक सप्ताह पहले आय से अधिक प्रॉपर्टी की शिकायत मिली थी और इसके बाद यह एक्शन हुआ है। एसीबी की टीम जयपुर में चित्रकूट स्थित भोमाराम के घर के अलावा झुंझुनूं और नागौर में करीब 6 जगहों पर छापेमारी की है। एसीबी के इस ऑपरेशन में शामिल अधिकारी और कर्मचारियों के मोबाइल बंद रहे।
इस कार्रवाई के दौरान प्रॉपर्टी से जुड़ी कई अहम जानकारी सामने आई है। इस दोरान रेजिडेंशियल और कॉमर्शियल प्रॉपर्टी से जुड़े आधा दर्जन से ज्यादा पट्टे मिले हैं। सोने-चांदी के जेवरात के साथ बैंक खातों की जानकारी मिली है। खींवसर में पत्नी सुनीता वर्मा के नाम से पेट्रोल पंप और निर्माणाधीन होटल के डॉक्युमेंट भी मिले है।
मानसून से पहले खरीफ फसलों में तेजी, जानें आज का ताजा मंडी भाव
पहले मिली थी शिकायत
एसीबी को अपेक्स बैंक के एमडी भोमाराम के खिलाफ पहले आय से अधिक संपत्ति की शिकायत मिली थी। इसका वेरिफिकेशन करवाया गया तो जानकारी सही मिली और इसके बाद यह एक्शन हुआ। कुछ जरूरी डॉक्युमेंट, प्रॉपर्टी और बैंक लॉकर मिले है और रिपोर्ट बनाई जा रही है और उनकी प्रॉपर्टी से मैच करवाया जाएगा।
खींवसर में पेट्रोल पंप
एसीबी की जांच में पता चला की भोमाराम की पत्नी सुनीता वर्मा के नाम नागौर में कई कॉमर्शियल प्रॉपर्टी है। पेट्रोल पंप और उसके पीछे की जमीन भी उनके नाम दर्ज है।
Jaipur News ePaper में पढ़ें ताजा खबरें
आप जयपुर की ताजा खबरें Jaipur News ePaper पर क्लिक करके अपने मोबाइल फोन पर ही कहीं भी और किसी भी समय पढ़ सकते हैं। जयपुर ई-पेपर पर आप जयपुर की ताजा खबरें व राजस्थान की ताजा खबरें पढ़कर अपने आपको हर कैटेगरी की लेटेस्ट न्यूज से अपडेट रख सकते हैं।
इसी तरह की ख़बरों के लिए हमारे WhatsApp Channel को फॉलो करें