Udaipur News: उदयपुर के नवनिर्वाचित सांसद मन्नालाल रावत को जान से मारने की धमकी देने वाला आरोपी पुलिस की गिरफ्त में आ चुका है। आरोपी युवक की पहचान 21 वर्षीय कुंती भगोरा के रूप में हुई है। वह धरियावाद का रहने वाला है और जयपुर के शाहपुरा से BSC 2nd Year का छात्र है। आरोपी युवक सांसद मन्नालाल रावत के बीटीपी पर दिए एक बयान से खफा था। ऐसे में उसने वीडियो के कमेंट सेक्शन में सांसद को जान से मारने की धमकी दी थी।
पुलिस पूरे मामले में अपनी पूछताछ कर रही है। एसपी योगेश गोयल के मुताबिक आरोपी ने पूछताछ में बताया कि, वह किसी भी राजनीतिक विचारधारा से जुड़ा हुआ नहीं है। वह सिर्फ मन्नालाल रावत के गुजरात में बीटीपी को नोटा से कम वोट मिलने और कांकरी डूंगरी कांड में लोगों को बाहरी बताने वाले बयान से खफा था। इसी नाराजगी में आरोपी ने YouTube पर मौजूद सांसद के एक इंटरव्यू वीडियो के कमेंट सेक्शन में जान से मारने की धमकी वाली पोस्ट की थी। उसने धमकी यूट्यूब अकाउंट @kunibhagoraofficial3246 से दी थी। पुलिस के मुताबिक आरोपी युवक को अब अपनी गलती पर पछतावा है।
“इसका कंगना की तरह गेम बजाना पड़ेगा. सांसद बनाकर गलती कर दी। बहुत जल्द ही उदयपुर में भी रगड़ा निकाल दिया जाएगा। तुम्हारी वाडिया (विसर्जन) उठने वाली है।” पूरा मामला संज्ञान में जाने के बाद सीएम ऑफिस से उच्च स्तरीय कमेटी जांच में जुटी और सांसद ने एसपी को सूचना दी थी।
यह भी पढ़े: Bhajanlal Sarkar का बड़ा ऐलान, 11 लाख महिलाओं को ऐसे बनाएंगे लखपति
सांसद मन्नालाल रावत ने कहा था “ये कभी गुजरात में बीटीपी के नाम पर चुनाव लड़ते थे। विधानसभा चुनाव में 16 सीटों पर इन्होंने अपने चिन्ह पर चुनाव लड़ा था। लेकिन 13 सीटों पर इन्हें NOTA से भी कम वोट मिले। इनका दोहरा चरित्र कांकरी डूंगरी कांड में दिखा, जिसमें झारखंड से लोग लाये गए थे।”
Jaipur News : जयपुर। राजस्थान के मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा (CM Bhajanlal Sharma) के निर्देश पर…
Madan Rathore News : जयपुर। भाजपा प्रदेश अध्यक्ष मदन राठौड़ (Madan Rathore) आज (गुरूवार) श्रीगंगानगर…
जयपुर। Sas Ki Sas Banungi Main : राजस्थान की राजधानी जयपुर अपनी कई खूबियों की…
Kirodi Meena News : राजस्थान में जहां एक ओर उपचुनावों के नतीजे आने वाले हैं।…
Hanuman Beniwal News : जयपुर। राजस्थान में 7 विधानसभा सीटों पर 13 नवंबर को वोटिंग…
Hanuman Beniwal News : जयपुर। राजस्थान में 7 विधानसभा सीटों पर उपचुनाव हो रहे है,…