जयपुर- राजस्थान पुलिस ने बदमाशों मे भय व आमजन में विश्वाश् के लिए ऑपरेशन वज्र प्रहार शुरू किया है। इस अभियान के तहत पुलिस की 5137 टीमों द्वारा लगातार कार्यवाही की जा रही है। इस ऑपरेशन के शुरू होने के बाद सोशल मीडिया पर गैंगस्टर्स के फॉलोअर तथा फिरौती की रकम में भी कमी आई है। जिले में पुलिस का ऑपरेशन वज्र प्रहार के तहत बड़ा सर्च अभियान चलाया गया जिसके तहत पुलिस एक्शन मोड मे दिखी पुलिस ने करीब 300 अपराधियों को हिरासत में लिया है। पुलिस सभी आरोपियों से पुछताछ करने में जुटि है। जिला पुलिस अधिक्षक, रेंज आईजी के नेतृत्व मे पुलिस द्वारा राज्य के लगभग 30 जिलों में एक साथ यह सर्च ऑपरेशन चलाया जा रहा है। पुलिस हार्डकोर अपराधी, हिस्ट्रीशीटर, मादक पदार्थो की तस्करी करने वाले बदमाश, शराब तस्कर आदि को लेकर सर्च अभियान चला रहीं है। पुरी कार्यवाही पर पुलिस मुख्यालय से डीजीपी एवं एडीजी क्राइम दिनेश एमएन द्वारा मॉनिटरिंग की जा रही है।
फायरिंग और अवैध वसूली गैंग पर पुलिस कसेगी शिकंजा- डीजीपी मिश्रा ने कहा अपराधियों का गुणगान करने वालों और अपराधियों को सपोर्ट करने वालों के विरुद्ध भी कार्यवाही की जाएगी। कारोबारियों को अवैध वसूली के लिए कॉल पर धमकी देने वाले बदमाशों के खिलाफ भी सख्त कार्यवाही अमल में लाई जा रही है। कारोबारी को धमकी देने वाले अपराध में लिप्त गैंग पर भी पुलिस की पैनी नजर है।
अजमेर के पुष्कर थाना क्षेत्र में 90 व्यक्तियों को किया गिरफ्तार– ऑपरेशन व्रज प्रहार के तहत पुलिस ने आदतन अपराधियों के विरुद्ध कार्रवाई को अंजाम देते हुए 90 व्यक्तियों को गिरफ्तार किया। जिला पुलिस अधीक्षक चुनाराम जाट के निर्देशन में थानाधिकारी डॉ रवीश सामरिया व प्रशिक्षु आईपीएस आयुष वशिष्ठ के नेतृत्व में अलग अलग टीम गठित करकर आदतन अपराधियों की धरपकड़ की गई। थानाधिकारी डॉ रवीश सामरिया ने बताया कि गठित टीम ने अभियान चलाकर संदिग्ध आदतन अपराधियों की धरपकड़ की, संदिग्धों से पूछताछ की गई। कार्रवाई के दौरान निरोधात्मक 86 व्यक्तियों को पकड़ा, इसके अलावा गिरफ्तारी वारंटी तीन व्यक्ति और खनन माफिया के विरुद्ध एक प्रकरण दर्ज किया गया।
टोंक। विगत तीन वर्षों से अपने शैक्षणिक नवाचारों से चर्चित राहोली के पीएमश्री राजकीय उच्च…
जयपुर। हाल ही में समाजवादी पार्टी के सांसद रामजीलाल सुमन के द्वारा दिए गए विवादित…
जयपुर। राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ ऋषि गालव भाग द्वारा 30 मार्च, चैत्र शुक्ल प्रतिपदा नववर्ष पर…
जयपुर। राष्ट्र सेविका समिति जयपुर विभाग का शुक्रवार को झोटवाड़ा में पथ संचलन निकाला। घोष…
— डॉ. योगेन्द्र सिंह नरूका इतिहासविज्ञ Rana Sanga News : जयपुर। टोंक के डिग्गी में…
Rajasthan News : जयपुर। राजस्थान जैन सभा, जयपुर द्वारा 12 से 25 वर्ष के युवाओं…