जयपुर। प्रदेश में विधानसभा चुनाव होने को हैं ऐसे में हर कोई सरकार के खिलाफ मोर्चा खोल के बैठा हैं। 25 सूत्रीय मांगों को लेकर बेरोजगार एकीकृत महासंघ ने सरकार के खिलाफ मोर्चा खोल दिया हैं। बेरोजगार एकीकृत महासंघ के बैनर तले बेरोजगार युवाओं ने बड़ी संख्या में जयपुर के शहीद स्मारक पर धरना दिया। इस दौरान बेरोजगारों ने अपनी मांगों को लेकर एक साथ हुंकार भरी। बेरोजगार युवाओं ने कहा यदि सरकार ने हमारी मांगे नहीं मानी तो सरकार को इसका जवाब चुनाव के दौरान दिया जाएगा।
राजस्थान बेरोजगार एकीकृत महासंघ के प्रदेश अध्यक्ष उपेन यादव ने कहा पेपर लीक माफिया के खिलाफ सरकार को धरातल पर कार्रवाई करनी होगी। सरकार कागजों में कार्रवाई कर खाना पूर्ति ना करे। बेरोजगार एकीकृत के प्रदेश अध्यक्ष उपेन यादव ने कहा यूपीएससी की तर्ज पर आरपीएससी तथा कर्मचारी चयन बोर्ड जैसी संस्थाओं में राजनीतिक नियुक्तियां की जानी चाहिए। उपेन यादव ने कहा जिस दिन ऐसा होने लगेगा उसके बाद युवाओं के भविष्य के साथ खिलवाड़ भी नहीं होगा।
इस दौरान उपेन यादव ने कहा सरकार लंबित भर्ती प्रक्रिया को जल्द पूरा करे। साथ ही उपेन यादव ने एक लाख पदों पर भर्ती निकाल कर विज्ञप्ति जारी करने के लिए कहा। यादव ने कहा यदि मांगे नहीं मानी गई तो इसका परिणाम चुनाव में साफ तौर पर सरकार को देखने को मिलेगा। बेरोजगार युवाओं की और से पर्यटन गाइड्स को मानदेय दिए जाने, फर्जी डिग्री, डिप्लोमा, फर्जी खेल प्रमाण पत्र बनाने वालों के खिलाफ सख्त कानून बनाने, पीटीआई, अध्यापक भर्ती में अभ्यर्थियों की जांच, रीट पात्रता परीक्षा की तिथि तथा विज्ञप्ति जारी करने सहित विभिन्न मांगे रखी। इस दौरान बेरोजगार युवाओं ने सरकार के खिलाफ अपना रोष भी प्रकट किया।