Aditya Krishna Parashar: अलवर जिले का खेरली गंज नगर आजकल बाबा आदित्य कृष्ण पाराशर (Aditya Krishna Parashar) की भक्ति में डूबा हुआ है। ये बाबा इसलिए भी चर्चाओं में है क्योंकि ये मध्यप्रदेश के बागेश्वर धाम वाले पंडित धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री (Dhirendra Krishna Shastri) की तरह लोगों के पर्चे बना रहे है। आजकल ऐसे कई धर्मगुरुओं की चर्चाएं काफी होने लगी है, जिसमें अब अलवर के आदित्य कृष्ण पाराशर जी का भी नाम शामिल हो गया है।
आदित्य कृष्ण पाराशर की उम्र करीब 09 साल हैं। सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म फेसबुक और यूट्यूब पर आजकल ये चर्चाओं में बने हुए है। इसके बाबजूद अभी तक उनकी ख्याति बागेश्वर धाम वाले पंडित धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री की तरह लोगों के बीच नहीं है। दोनों ही पंडित है और जगह-जगह जाकर दिव्य दरबार लगाते है। पंडित धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री और बाबा आदित्य कृष्ण पाराशर, दोनों ही रामभक्त प्रभु श्री हनुमान जी को अपना आराध्य मानकर पर्चे बनाते है।
Morning News India ने वायरल हो रहे बाबा आदित्य कृष्ण पाराशर के बारे में जानने के लिए उनके करीबियों से संपर्क साधा। जिसके बाद पता चला कि आजकल आदित्य कृष्ण पाराशर भी पंडित धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री की तरह जगह-जगह जाकर दिव्य दरबार (Divya Darbar) लगा रहे है। हाल ही में उनके दरबार बाड़मेर-जोधपुर में लगे है। खेरली गंज में बाबा आदित्य कृष्ण पाराशर के धाम को ‘पाराशर धाम’ (Parashar Dham) के नाम से पुकारा जाता है।
बागेश्वर धाम जैसे चमत्कार दिखा रहे पाराशर धाम बाबा आदित्य कृष्ण पाराशर, देखें वीडियो
सोशल मीडिया पर ‘पाराशर धाम’ के कुछ वीडियो मौजूद है, जिनमें बाबा आदित्य कृष्ण पाराशर को आम लोगों की समस्याएं सुनते हुए देखा जा सकता है। वह हूबहू पंडित धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री की तरह कोई भी पर्चा बना लेते है, और इसके बाद भीड़ में बैठे किसी भी शख्स को बुलाते है। बाद में देखा जाता है कि, वह पर्चा उसी शख्स का निकलता है, जिसे बुलाया गया है। खैर अब देखना दिलचस्प होगा कि क्या भविष्य में पाराशर धाम की ख्याति कहां तक पहुंचती है।
इसी तरह की रोचक ख़बरों के लिए हमारे WhatsApp Channel को फॉलो करें ..
Jhunjhunu by-election : झुंझुनूं। झुंझुनूं विधानसभा सीट पर राजेंद्र भांबू ने 28 साल पुराना रिकॉड़…
Naresh Meena News : एसडीएम को थप्पड़ जड़ने के मामले में नरेश मीणा टोंक जेल…
Rajasthan By Election Result : जयपुर। राजस्थान की 7 विधानसभा सीटों पर 13 नवंबर को…
Naresh Meena News : जयपुर। समरावता थप्पड़ कांड के साथ पूरे देश में नरेश मीणा…
Naresh Meena News : देवली-उनियारा। नरेश मीणा राजस्थान की राजनीति में भूचाल लाने का दम…
Naresh Meena News : जयपुर। राजस्थान उपचुनाव की मतगणना शनिवार सुबह 8 बजे थ्री लेयर…