जयपुर। मानसून की दस्तक के बाद प्रदेश भर में बरसात का दौर जारी रहा। प्रदेश के ज्यादातर जिलों में अब मानसून की गतिविधियों पर ब्रेक लगता हुआ नजर आ रहा हैं। बारिश के बाद अब राजधानी सहित प्रदेश में गर्मी अपने तेवर दिखा रही हैं। तेज धूप के कारण आमजन को उमस व गर्मी का सामना करना पड़ रहा हैं। मौसम विभाग की और से मानसून के फिर सक्रिय होने की संभावना जताई गई हैं। मौसम विभाग के अनुसार 6 जुलाई से मानसून फिर से सक्रिय होगा। प्रदेश भर में बारिश का दौर जारी रहेगा।
बंगाल की खाड़ी में लो-प्रेशर सिस्टम बना होने के कारण तेज बरसात देखने को मिल रही थी। मानसून की दस्तक के साथ ही कई इलाकों में तेज बरसात देखने को मिली। बंगाल की खाड़ी में एक बार फिर सिस्टम बनने के कारण 6 जुलाई से फिर मानसून सक्रिय होगा। मौसम विभाग ने भारी बारिश की चेतावनी जारी की हैं। वहीं लगातार हो रही बरसात से लोगों को गर्मी से राहत मिली हालांकि बरसात का दौर थमने के साथ ही तेज धूप ने लोगों के पसीने छुड़ा दिए।
सीकर, पिलानी, चितौड़गढ़, फतेहपुर सहित आस-पास के इलाकों में अच्छी बरसात देखने को मिल रही हैं। लगातार हो रही बरसात के कारण निचले हिस्सों में पानी भर गया। वहीं बरसात के कारण सड़के तर बतर रही। वहीं इन इलाकों में बरसात होने कारण मौसम सुहावना हो गया। लोगों को गर्मी से राहत मिली। तापमान में भी गिरावट दर्ज की गई।
राजधानी जयपुर सहित कई इलाकों में गर्मी ने अपने तेवर दिखा रखे हैं। जिसके कारण लोगों को गर्मी व उमस के कारण परेशान होना पड़ रहा हैं। मौसम विभाग के अनुसार मानसून 5 जुलाई से सक्रिय होगा। 5 जुलाई से भारतपुर, बूंदी, बारां, अलवर, दौसा, धौलपुर सहित आस पास के इलाकों में मौसम विभान की और से अलर्ट जारी किया गया हैं। वहीं अजमेर, दौसा, बूंदी, भीलवाड़ा, धौलपुर, कोटा, करौली सहित आस पास के इलाकों में 6 जुलाई से बारिश देखने को मिलेगी।