Rajasthan Assembly Elections 2023: राजस्थान में सत्ता पर काबिज कांग्रेस पार्टी (Congress Party) आगामी विधानसभा चुनावों की जोर-शोर से तैयारियां कर रही है। पार्टी हर विधायक के क्षेत्र में जा-जाकर सर्वे के आधार पर अपने नेताओं की छवि का आकलन कर रही है। जनता से नेगेटिव रेस्पॉन्स पाने वाले मौजूदा विधायकों के टिकट भी काटे जाने की बात कही जा रही है। इसी बीच खबर है कि अलवर ग्रामीण के विधायक टीकाराम जूली (Tikaram Julie) के खिलाफ जनता का आक्रोश नजर आया।
यह भी पढ़े: Rahul Gandhi in Jaipur : कांग्रेस जयपुर में करने जा रही बड़ा खेला, देखती रह जाएगी BJP
मामला सोमवार (18 सितंबर) का है, जब अलवर ग्रामीण विधानसभा क्षेत्र में प्रदेश सरकार के मंत्री टीकाराम जूली के खिलाफ जमकर नारेबाजी हुई। विरोध कर रहे लोगों का कहना है कि जनता के बिना कोई भी मुख्यमंत्री प्रधानमंत्री व मंत्री नहीं बन सकता। मंत्री जी के विरोध का वीडियो वायरल हो गया है।
बता दे सोमवार को अलवर ग्रामीण विधानसभा की उमरैण पंचायत समिति परिसर में ग्राम पंचायत चंदौली के लोगों ने मंत्री टीकाराम जूली के खिलाफ मुर्दाबाद के नारे लगाए थे। साथ ही राजस्थान की गहलोत सरकार के खिलाफ विरोध प्रदर्शन किये थे।
यह भी पढ़े: Alwar News: गहलोत सरकार ने पूरी की अलवर वासियों की डिमांड, लंबे समय से हो रही मांग को किया पूरा
दरअसल, उमरैण पंचायत समिति में मुख्यमंत्री निशुल्क मोबाइल वितरण कार्यक्रम हो रहा है। जिसमें जनता ने आरोप लगाए थे कि कांग्रेसी कार्यकर्ताओं व नेताओं द्वारा अपने चहेते लोगों को मोबाइल फोन दिलवाये जा रहे है। इससे आम जनता को परेशानी हो रही है।
Kirodi Lal Meena News : जयपुर। राजस्थान के केबिनेट मंत्री किरोड़ी लाल मीणा ने दौसा…
CM Bhajanlal News : जयपुर। राजस्थान में सात विधानसभा सीटों पर हुए उपचुनावों में भारतीय…
Jhunjhunu by-election : झुंझुनूं। झुंझुनूं विधानसभा सीट पर राजेंद्र भांबू ने 28 साल पुराना रिकॉड़…
Naresh Meena News : एसडीएम को थप्पड़ जड़ने के मामले में नरेश मीणा टोंक जेल…
Rajasthan By Election Result : जयपुर। राजस्थान की 7 विधानसभा सीटों पर 13 नवंबर को…
Naresh Meena News : जयपुर। समरावता थप्पड़ कांड के साथ पूरे देश में नरेश मीणा…