- कुलपति आवास का किया घेराव
- सामूहिक आत्मदाह की चेतावनी
प्रदेश में छात्रसंघ चुनावों पर रोक लगाने के बाद माहौल बिगड़ता ही जा रहा है। छात्रनेताओं में इसको लेकर आक्रोश है। प्रदेश की राजधानी जयपुर में राजस्थान विश्वविद्यालय में स्टूडेंट यूनियन इलेक्शन को लेकर लगातार बवाल जारी है। नाराज छात्र यूनिवर्सिटी में आंदोलन कर रहे हैं। मामले ने उग्र रूप तब लिया जब छात्रों ने अपने ऊपर पेट्रोल डाला और आत्मदाह करने की चेतावनी दी। हालांकि पुलिस ने कुछ छात्रों को हिरासत में लिया है।
वसुंधरा राजे को बड़ा झटका! बीजेपी की चुनाव प्रबंध समिति में नहीं किया गया शामिल
कुलपति आवास का किया घेराव
प्रदर्शनकारी छात्र कुलपति आवास पर पहुंचे। वहां पर उन्होनें गेट तोड़कर अंदर घुसने की कोशिश की। वहीं कुछ छात्रों ने तो कुलपति की सांकेतिक शव यात्रा भी निकाली। यूनिवर्सिटी में छात्रनेता अनूठे तरीके से विरोध प्रदर्शन कर रहे हैं। छात्रों ने कुलपति परिसर में जाकर जमकर नारेबाजी भी की।
यह भी पढ़े – गहलोत सरकार को जगाने राजस्थान में आ धमकी बसपा, धौलपुर से आकाश आनंद ने भरी हुंकार
सामूहिक आत्मदाह के लिए गहलोत सरकार जिम्मेदार
मंगलवार को टंकी पर चढ़कर प्रदर्शन के बाद छात्रनेता अचानक कुलपति सचिवालय में पहुंचे। इस दौरान उनके हाथों में पेट्रोल की छोटी बोतलें भी थी। खुद को परिसर में कैद कर पेट्रोल डालने लगे। प्रदर्शनकारी छात्रों ने कहा कि, यदि कांग्रेस सरकार ने प्रदेश में छात्रसंघ चुनाव करवाने की मांग नहीं मानी तो छात्र सामूहिक आत्मदाह कर लेंगे, जिसके लिए खुद सरकार जिम्मेदार होगी।