जयपुर। Agniveer : राजस्थान विधानसभा का अभी मानसून सत्र चल रहा है जिसमें भजनलाल सरकार (Bhajanlal Govt) द्वारा अपनी योजनाओं के बारे में बताया जा रहा है। विपक्ष द्वारा सवाल पूछे जाने पर सरकार की तरफ से हर सवाल का जवाब खुलकर दिया जा रहा है। 5 अगस्त को भी सदन में सरकार और विपक्ष के बीच में कई तरह के सवाल जवाब किए गए जिनमें कई बातें सामने आई हैं। इनमें ये एक ये भी है कि राजस्थान में अग्निवीर योजना (Agniveer Scheme) के तहत सेना में भर्ती हुए सेनिक को शहीद होने पर कारगिल शहीदों वाला पैकेज दिया जाएगा। ऐसे में आइए जानते हैं सदन में हुए प्रमुख सवालों और जवाबों के बारे में…
अग्निवीर को मिलेगा कारगिल पैकेज
सरकार ने यह जानकारी दी है कि राजस्थान में अग्निवीर के शहीद होने पर कारगिल पैकेज मिलेगा। दरअसल, नेता प्रतिपक्ष टीकाराम जूली ने शहीद अग्निवीरों को राज्य सरकार की तरफ से दिए जाने वलो पैकेज के बारे में सवाल पूछा था जिसके बदले में ये जवाब मिला। राज्य में अभी शहीद सैनिकों के परिवारों को संशोधित कारगिल पैकेज के तहत नकद पैसा, जमीन और सरकारी नौकरी सहित कई सुविधाएं प्रदान की जाती हैं।
यह भी पढ़ें : राजस्थान विधानसभा के पास सीवेज के गंदे पानी का सैलाब, 5 दिन से बह रहा गंदा पानी
चालू रहेगी फ्री कोचिंग योजना
इसके अलावा सामाजिक न्याय और अधिकारिता मंत्री अविनाश गहलोत ने विधानसभा में बताया कि गहलोत सरकार में शुरू की गई फ्री कोचिंग योजना को बंद नहीं किया जाएगा। मंत्री ने कहा कि 2021-22 में मुख्यमंत्री फ्री कोचिंग योजना लागू की गई जो कि सरकार का अच्छा फैसला रहा।
हर संभाग में महाराणा प्रताप स्पोट्र्स यूनिवर्सिटी का कॉलेज
बीजेपी विधायक देवेंद्र जोशी ने सवाल किया था जिसके जवाब में खेल और युवा मामलात मंत्री कर्नल राज्यवर्धन सिंह राठौड़ ने कहा कि राजस्थान राज्य क्रीड़ा संस्थान सरकारी शारीरिक शिक्षा कॉलेज में ही चल रहा है। इस संस्थान को पिछले साल ही शुरू किया गया था। इसके पीछे सोच ठीक थी, लेकिन यह संस्थान डिप्लोमा दे रहा है। हम महाराणा प्रताप स्पोट्र्स यूनिवर्सिटी लेकर आ रहे हैं, जिसमें डिग्री और डिप्लोमा सब दिए जांएगे। हर संभाग में यूनिवर्सिटी के स्पोट्र्स कॉलेज होंगे।