राजस्थान से देश के अन्य हिस्सों में नई हवाई यात्राएं बहुत जल्द शुरू होने की संभावना है। भारतीय हवाई अड्डा प्राधिकरण, एएआई और नागरिक उड्डयन मंत्रालय की ओर से राज्य के दो हवाई अड्डों को उड़ान के लिए शामिल किया गया है। जानकारी के अनुसार बीकानेर और अजमेर के किशनगढ़ से यह विमान सेवा शुरू की जाने की संभावना है।
हवाई अड्डों के विस्तार का प्लान
राजस्थान में हवाई अड्डों के विस्तार और उनके विकास के लिए पिछले दिनों एक बैठक का आयोजन किया गया था। यह बैठक दिल्ली में प्रदेश के रेजिडेंट कमिश्नर और केन्द्रीय उड्डयन मंत्रालय सचिव के बीच में हुई थी। राजस्थान से इस प्रक्रिया में बीकानेर और किशनगढ़ के हवाईअड्डों को नई उड़ानों से जुड़ी बोली में शामिल किया गया है।
15 जुलाई तक चलेगी प्रक्रिया
हवाई उड़ानों से जुड़ी यह बोली प्रक्रिया 15 जुलाई तक चलने वाली है। जानकारी के मुताबिक राजस्थान फाउंडेशन की ओर से राज्य सरकार से प्रमुख शहरों में हवाई सेवाएं बढ़ाने का अनुरोध किया गया था। जिसके बाद बैठक में यह निर्णय लिया गया।