Akshay Kumar share the first look upcoming film Bhooth Bangla : बॉलीवुड के खिलाड़ी अक्षय कुमार (Akshay Kumar) आज अपना 56वां बर्थडे मना रहे हैं। इस मौके पर फैंस को सरप्राइज देते हुए अभिनेता ने अपनी नई फिल्म ‘भूत बंगला’ (Bhooth Bangla) का फर्स्ट लुक शेयर किया है। इस मूवी के साथ ही अक्षय कुमार फिर से डायरेक्टर प्रियदर्शन के साथ काम करने जा रहे हैं। बता दें कि इससे पहले अक्षय और प्रियदर्शन की जोड़ी ने साथ में ‘हेरा फेरी’ ‘भागम भाग’ जैसी हिट कॉमेडी फिल्में दी हैं। भूत बंगला अगले साल रिलीज हो सकती है।
अक्षय और प्रियदर्शन की जोड़ी फिर करेगी कमाल
अभिनेता अक्षय कुमार (Akshay Kumar) ने सोमवार को नई फिल्म ‘भूत बंगला’ (Bhoot Bangla) अनाउंसमेंट कर दिया है। इसके साथ फिल्म का फर्स्ट लुक भी जारी कर दिया है। यह मूवी बालाजी टेलीफिल्म्स लिमिटेड ‘केप ऑफ गुड फिल्म्स’ के साथ मिलकर बन रही है। फर्स्ट लुक साझा करते हुए अक्षय कुमार ने अपने इंस्टाग्राम पोस्ट में लिखा, “मेरे जन्मदिन पर आपके अपार प्यार के लिए धन्यवाद! इस साल का जश्न ‘भूत बंगला’ के पहले लुक के साथ मना रहा हूं! मैं 14 साल बाद प्रियदर्शन के साथ फिर से काम करने के लिए बेहद उत्साहित हूं। यह ड्रीम कोलैबोरेशन लंबे समय से अपने आप को तैयार कर रहा था। इस अद्भुत यात्रा को आप सभी के साथ साझा करने का इंतजार नहीं कर सकता। जादू के लिए जुड़े रहें।”
View this post on Instagram
यह खबर भी पढ़ें:-अब चांद पर बनेगी बिजली, रूस के साथ धरती के दो कट्टर दुश्मन हुए एक
अक्षय कुमार ने प्रियदर्शन के साथ दी कई बेहतरीन फिल्में
प्रियदर्शन और अक्षय कुमार (Akshay Kumar) ने मिलकर कई बेहतरीन फिल्में दी है। इस जोड़ी ने ‘हेरा फेरी’, ‘गरम मसाला’, ‘भागम भाग’, ‘भूल भुलैया’, और ‘दे दना दन’ जैसी जबरदस्त कॉमेडी फिल्में बनाई हैं, जिन्होंने दर्शकों के दिलों में खास जगह बनाई। इन फिल्मों को दर्शकों ने दिल खोलकर प्यार दिया और अक्षय कुमार को एक सफल कॉमेडी एक्टर के रूप में स्थापित किया। प्रियदर्शन और अक्षय कुमार की इस शानदार जोड़ी ने कॉमेडी के क्षेत्र में एक अमिट छाप छोड़ी है, जिसे दर्शक लंबे समय तक याद रखेंगे।
लेटेस्ट न्यूज से अपडेट रहने के लिए हमारे फेसबुक पेज व यूट्यूब चैनल से जुड़ें।