Albert Hall Name Change 2024: भारत में मुगलों के बाद अंग्रेजों ने शासन किया और इस दौरान दोनों ने कई इमारतों का निर्माण करवाया था। लेकिन आजादी के बाद से लेकर अब तक इन इमारतों के नाम बदले जा रहे हैं और अब इस कड़ी जयपुर के एक प्राचीन स्माइक का नाम बदलने की चर्चा शुरू हो गई है। जयपुर ग्रेटर की मेयर सौम्या गुर्जर ने अल्बर्ट हॉल का नाम बदलने का सुझाव दिया तो अल्बर्ट हॉल का नाम बदलने की मांग शुरू हो गई है। शहर के विभिन्न सामाजिक और व्यापारिक संगठनों ने मेयर को ज्ञापन देकर नाम परिवर्तन की मांग रखी। मेयर ने आश्वासन दिया है कि इसको लेकर बात आगे तक रखी जाएगी।
यह भी पढ़ें: Shekhawati Holi 2024 : शेखावाटी की गींदड़ और गेर की परम्परा है इतने साल पुरानी,जानकर रह जाएंगे हैरान
रामद्वार या रामदरबार रखने का सुझाव
अल्बर्ट हॉल का नाम बदलकर इसे जयपुर के पूर्व महाराजा सवाई राम सिंह के नाम पर रामद्वार या रामदरबार रखने का सुझाव दिया है। जल्द इसके नाम का ऐलान किया जा सकता है। मेयर ने कहा- अल्बर्ट हॉल हमारी विरासत है और हमें इस पर गर्व है। बहुत सारे लोगों ने कहा है कि इसका नाम गुलामी में जकड़ा हुआ महसूस होता है और हमें इस गुलामी की जंजीरों से इसको निकालना होगा। सभी संगठनों के लोगों ने सुझाव दिए हैं की अल्बर्ट हॉल का नाम अल्बर्ट के नाम से है जो एक अंग्रेज है और अब हमे इसका नाम बदलकर हमारे महापुरुषों के नाम पर रखा जाना चाहिए।
हमारी विरासत पर गर्व करना चाहिए
मेयर ने कहा- प्रधानमंत्री मोदी ने भी कहा है कि हमें हमारी विरासत पर गर्व करना चाहिए। पृथ्वीराज कच्छावा और रामसिंह का नाम सबसे ज्यादा रखने की मांग हो रही हैं। लेकिन शहर वासियों की भावना को ध्यान में रखते हुए नए नाम का ऐलान किया जाएगा। कुछ शहीदों के नाम भी सामने आए हैं लेकिन जो अच्छा नाम होगा उसको आगे किया जाएगा।
यह भी पढ़ें: Shekhawati Holi 2024 : शेखावाटी के मंडावा में जमने लगा होली का रंग, हर साल आते हैं इस देश के सैलानी
अल्बर्ट हॉल का नाम बदलेगा
जयपुर के रामनिवास बाग स्थित अल्बर्ट हॉल देश ही नहीं दुनिया भर में अपनी अलग पहचान के लिए जाना जाता है। सूत्रों के मुताबिक राजस्थान सरकार अब अल्बर्ट हॉल का नाम बदलने पर विचार कर रही है और इसकी घोषणा शनिवार को हो सकती है। लोकसभा चुनाव की घोषणा के बाद आचार संहिता लागू हो जाएगी और इस दौरान नाम नहीं बदला जा सकता।