अलवर में गौ-तस्करी और गोकशी करने (Alwar Crime 2024) का बड़ा खुलासा हुआ है। इस घटना के बाद पुलिस प्रशासन ने किशनगढ़बास थाने के पूरे स्टाफ को लाइन हाजिर कर दिया है। जयपुर रेंज आईजी उमेश चंद्र दत्ता और खैरथल-तिजारा एसपी सुरेंद्र सिंह मौके पर पहुंचे और गोवंश के अवशेष देख चौंक गए।
यह भी पढ़ें: Dholpur Crime: प्रेमी को रास नहीं आई गर्लफ्रेंड की बेवफाई, मिलने का वादा करके किया…
जिस जगह मांस बेचा जा रहा था, वहां मिट्टी के ऊंचे ऊंचे टीले साथ ही पहाड़ी इलाका है। आईजी ने निष्पक्ष जांच के लिए SHO दिनेश मीणा समेत 38 पुलिसकर्मियों को लाइन हाजिर कर दिया है। जबकि, इस मामले में प्रारंभिक तौर पर संलिप्त पाए जाने पर चार पुलिसकर्मी को निलंबित कर दिया गया है।
खुलेआम बेचा जा रहा था बीफ
मेवात इलाके में बीफ की मंडी खुलेआम चल रह थी और एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ (Alwar Crime 2024) जिसमें होम डिलीवरी से पुलिस अलर्ट हो गई है। पूर्व विधायक और भाजपा नेता ने मौके का मुआयना किया तो बात सही निकली। बीफ की मंडी का बड़ा कारोबार लंबे समय से चल रहा था।20 से अधिक गायों को अवैध रूप से काट कर बीफ की सप्लाई की जा रही थी।
यह भी पढ़ें: Jaipur Crime: पड़ोसी ने 5 साल के बच्चे से किया कुकर्म, ऐसे बनाया अपना शिकार
आरोपियों की तलाश
तिजारा विधायक बाबा बालकनाथ ने कहा गोकशी के आरोपियों काे संरक्षण मिला हुआ है।(Alwar Crime 2024) किसी भी कीमत पर नहीं छोड़ा जाएगा और एक-दाे दिन में सभी आरोपी सलाखों के पीछे हाेंगे। पुलिस ने कार्रवाई शुरू कर दी है।