- खाटू श्याम पद यात्रा की बस पर हमला
- चौकी बास के पास अचानक से हमला
- विधायक साफिया खान के विरोध में नारे
- विभिन्न धाराओं में मुकदमा दर्ज
जयपुर। हरियाणा की नूंह हिंसा के बाद अब खाटू श्याम पद यात्रा जाने वालों को निशाना बनाया गया हे। हरियाणा सीमा से लगे अलवर के रामगढ़ इलाके में तनाव फैल गया है। खबर है कि आज रामगढ़ से सुबह खाटूश्याम धाम के लिए रवाना हुई पदयात्रा की बस पर 4 किलोमीटर दूर पिपरौली और नाड़का गांव के पास हमला किया गया। इस सबस पर समुदाय विशेष के लोगों की तरफ से हमला किया गया है। इस मामले के बाद तनाव इतना बढ़ गया कि हिंदू संगठनों ने थाने पर विरोध प्रदर्शन किया और आरोपियों को गिरफ्तार करने की मांग की। हालांकि, इस मामले में पुलिस ने 2 आरोपियों को गिरफ्तार किया है।
यह भी पढ़ें : अपनी बात मनवाने में माहिर हैं हनुमान बेनीवाल, मुश्किल वक्त में ये डिग्री बनती है सबसे बड़ी ताकत
चौकी बास के पास अचानक से हमला
अलवर के रामगढ़ कस्बे के छोटी बावड़ी से हर साल की तरह 14वीं पदयात्रा खाटू रींगस के लिए रवाना हुई। डीजे की धुन पर श्याम बाबा के भजनों पर महिलाएं श्याम भक्त यात्रा के साथ पैदल चल रही थी। इसी दौरान से अचानक चौकी बास के पास बाइक पर सवार 2 युवा आए। उन्होंने यात्रा में खलल डालते हुए यात्रा में घुसकर यात्रियों की बस के आगे बाइक लगा दी। जब बस चालक ने बाइक हटाने के लिए कहा तो उसके साथ बेरहमी से मारपीट शुरू कर दी।
यह भी पढ़ें : जयपुर एयरपोर्ट पर मची खलबली! 23 साल के युवक की हालत देख उड़े लोगों के होश
विधायक साफिया खान के विरोध में नारे
इस यात्रा के दौरान बस में लगे खाटू श्याम बाबा के बैनर को पैरों तले कुचला। घटना की सूचना पर डीएसपी हरेंद्र शर्मा व थानाधिकारी राजपाल चौधरी मौके पर पहुंचे। जहां पर विवाद को बढ़ता देख मौक से दो आरोपियों को गिरफ्तार का थाने ले आए। जिसके बाद श्याम सखा मंडल व हिंदू संगठन के लोग भारी संख्या में थाने का घेराव करने पहुंच गए। हिंदू संगठन के लोगों ने रामगढ़ विधायक साफिया खान और मेवात विकास बोर्ड चेयरमैन जुबेर खान के खिलाफ थाने के बाहर जमकर नारेबाजी की।
यह भी पढ़ें : गजेंद्र सिंह के मानहानि केस में नया मोड़, गहलोत के वकील ने कर दिया खेल
विभिन्न धाराओं में मुकदमा दर्ज
श्याम सखा मंडल के अध्यक्ष जवाहर तनेजा ने रिपोर्ट की तो पुलिस ने उसके आधार पर धार्मिक भावना फैलाना व मारपीट विभिन्न धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया है। बीजेपी नेता देवेंद्र दत्त ने बताया कि श्याम बाबा की यात्रा के साथ को खंडित करने का अपराध किया है, यह बर्दाश्त करने लायक नहीं है। यदि हिंदुओं की भावनाओं के साथ खेलेंगे तो रामगढ़ क्षेत्र में भी नूंंह की तरह हिंसा फैल जाएगी।