जयपुर। पूरी दुनिया में पर्यटन स्थल के तौर पर मशहूर आमेर किला (Amber Fort) देशी विदेशी पर्यटकों के बीच अपनी अलग ही पहचान रखता है। राजस्थान सभी किलों से आमेर फोर्ट की एक अलग ही आभा, भव्यता और दिव्यता है जिसें देखने के लिए देश विदेश से पर्यटक खिंचे चले आते हैं। Amber Fort पहुंचकर पर्यटक भाव विभोर हो जाते हैं और इसकी सुरदता व भव्यता को अपनी आंखों से देखने के साथ ही कैमरों में कैदकर संजोकर ले जाते हैं। लेकिन, यही इसी भव्य आमेर फोर्ट की एक काली तस्वीर भी पर्यटक अपने साथ लेकर आते हैं जो उन्हें ही नहीं बल्कि प्रत्येक जयपुरवाशी को चुभती है।
यह भी पढ़ें : Rajasthan Weather Update: प्रदेश में कोहरे और शीतलहर के बीच बारिश का अलर्ट जारी
आमेर किला देखने आने वाले पर्यटक यहां हर एक चीज को अपने कैमरे में कैद करते हैं जिनमें यहां घूमते आवारा कुत्ते भी हैं जो उनकी खींची हुई ऐसी तस्वीरों को खराब नहीं करते बल्कि यह पर्यटन विभाग व शहरी प्रशासन की अनदेखी की धज्जियां उड़ाने वाली है। आमेर फोर्ट में अपनी खूबसूरत सेल्फी व तस्वीरों के बीच पर्यटक ही नहीं बल्कि शहरवासी भी जब देखते हैं तो मन खट्टा हो जाता है। लेकिन, उनकी इसी परेशानी की तरफ प्रशासन की नजर नहीं पड़ती।
आमेर फोर्ट वैसे तो अपनी भव्यता और दिव्यता के लिए फेमस है और यहां पर रात के समय किया जाने वाला लाइट एंड साउंड शो होता है जो इसकी खूबसूरत आभा पूरी दुनिया में बिखरेता है। लेकिन, दिन के समय जब देसी विदेशी पर्यटक जब आमेर किला देखने पहुंचते हैं तो यहां की टूटी जालियां इस खूबसूरत किले पर काला धब्बा नजर आती हैं। जब कोई पर्यटक इन टूटी जालियों के पास खड़ा होकर सेल्फी या फोटोशूट करता है तो आमेर किले की भव्यता व दिव्यता इनके पीछे छुप जाती है।
यह भी पढ़ें : जयपुर की Divyakriti Singh ने बढ़ाया मान, अर्जुन पुरस्कार से हुई सम्मानित
आपको बता दें कि राजस्थान की गुलाबी नगरी जयपुर का आमेर किला राजस्थान के पर्यटन के लिए पैसे उगने वाली मशीन है। यहां पर सिर्फ 2017 के ही कमाई के आंकड़ों की बात करें तो एक ही साल में इस अभेद किले को देखने के लिए 19 लाख 14 हजार 347 पर्यटक पहुंचे थे। विश्व प्रसिद्ध इस किले ने सरकार को 32 करोड़ के करीब कमाई करके दी है। अब प्रशासन इन छोटी मोटी कमियों को दूर कर दे तो आमेर किले भव्यता और दिव्यता में चार चांद लग सकते हैं।
Jaipur News : जयपुर। राजस्थान के मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा (CM Bhajanlal Sharma) के निर्देश पर…
Madan Rathore News : जयपुर। भाजपा प्रदेश अध्यक्ष मदन राठौड़ (Madan Rathore) आज (गुरूवार) श्रीगंगानगर…
जयपुर। Sas Ki Sas Banungi Main : राजस्थान की राजधानी जयपुर अपनी कई खूबियों की…
Kirodi Meena News : राजस्थान में जहां एक ओर उपचुनावों के नतीजे आने वाले हैं।…
Hanuman Beniwal News : जयपुर। राजस्थान में 7 विधानसभा सीटों पर 13 नवंबर को वोटिंग…
Hanuman Beniwal News : जयपुर। राजस्थान में 7 विधानसभा सीटों पर उपचुनाव हो रहे है,…