मध्यप्रदेश के साथ-साथ ही राजनीतिक पार्टियां राजस्थान विधानसभा चुनावों को लेकर भी पूरी तरह से सक्रिय हो गई है। राजस्थान में चुनावी धार देने के लिए बीजेपी-कांग्रेस लगातार दौरे कर रही है। इसी क्रम में केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह 26 अगस्त को गंगापुरसिटी दौरे पर रहेंगे। शाह की यह विजिट किसानों को टारगेट करने वाली होगी।
यह भी पढ़े: राजू पंजाबी-सपना चौधरी का ये गाना है सुपरहिट! रिलीज होते ही मचा दी थी धूम
किसानों को साधने के लिए काम करेगा शाह का प्लान
राजस्थान में अमित शाह एक खास प्लान पर काम कर रहे हैं। यहां के किसानों को साधने के लिए मास्टर प्लान बनाया जा रहा है। इसी के चलते अमित शाह गंगापुरसिटी में होने वाले प्रदेश स्तरीय विशाल किसान सहकारिता सम्मेलन में शिरकत करेंगे। इस सम्मेलन को शाह संबोधित करेंगे। राजनीतिक गलियारों में इसे लेकर चर्चाएं शुरू हो गई है। क्या शाह किसानों का वोट बैंक पाने में सफल होंगे।
कार्यक्रम में 1 लाख से अधिक किसान होंगे शामिल
कार्यक्रम के संयोजक टोडाभीम के पूर्व विधायक रमेश मीणा ने बताया कि गंगापुरसिटी में प्रदेश का पहला सहकारिता किसान सम्मेलन आयोजित किया जा रहा है। यह कार्यक्रम चुनावी साल को लेकर अहम माना जा रहा है। इस किसान सम्मेलन में 1 लाख से अधिक किसानों के शामिल होने की उम्मीद है। इसके लिए भाजपा कार्यकर्ता गांव-गांव जाकर पीले चावल बांट रहे हैं।
शाह के दौरे की तैयारियां
सम्मेलन को संबोधित करने के लिए केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह का दौरा प्रस्तावित है। शाह के प्रस्तावित दौरे की तैयारी को लेकर गंगापुरसिटी जिला कलेक्टर डॉ. अंजली राजोरिया और कार्यक्रम के संयोजक टोडाभीम के पूर्व विधायक रमेश मीणा ने सभा स्थल का जायजा लिया, साथ ही आवश्यक दिशा- निर्देश भी दिए।
टोंक। विगत तीन वर्षों से अपने शैक्षणिक नवाचारों से चर्चित राहोली के पीएमश्री राजकीय उच्च…
जयपुर। हाल ही में समाजवादी पार्टी के सांसद रामजीलाल सुमन के द्वारा दिए गए विवादित…
जयपुर। राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ ऋषि गालव भाग द्वारा 30 मार्च, चैत्र शुक्ल प्रतिपदा नववर्ष पर…
जयपुर। राष्ट्र सेविका समिति जयपुर विभाग का शुक्रवार को झोटवाड़ा में पथ संचलन निकाला। घोष…
— डॉ. योगेन्द्र सिंह नरूका इतिहासविज्ञ Rana Sanga News : जयपुर। टोंक के डिग्गी में…
Rajasthan News : जयपुर। राजस्थान जैन सभा, जयपुर द्वारा 12 से 25 वर्ष के युवाओं…