ब्यावर। स्वतंत्रता दिवस एवं आजादी के अमृत महोत्सव के अवसर पर प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी द्वारा मन की बात कार्यक्रम में हर घर तिरंगा अभियान के तहत प्रत्येक भारतीय से अपने घर तिरंगा फहराने का आव्हान किया गया हैं। इस अभियान के द्वारा भारत सरकार द्वारा भारतीय डाक विभाग को राष्ट्रीय ध्वज वितरण का कार्य सौंपा गया है।
भारत सरकार के सम्बन्धित मंत्रालय द्वारा डाक विभाग को राष्ट्रीय ध्वज उपलब्ध करवाये जायेंगे। जो कि प्रत्येक डाकघर में विक्रय के लिए उपलब्ध होंगे। इस प्रकार आम जन किसी भी डाकघर में जाकर राष्ट्रीय ध्वज को क्रय कर स्वतंत्रता दिवस पर अपने घर अथवा प्रतिष्ठान पर ध्वज फहरा सकेगा। उल्लेखनीय है कि डाकघर में उपलब्ध राष्ट्रीय ध्वज 25 इंच गुणा 30 इंच के आकार का होगा एवं ध्वज का विक्रय मूल्य मात्र 25 रू. प्रति ध्वज निर्धारित किया गया है। इसके अतिरिक्त प्रधान डाकघर ब्यावर एवं नसीराबाद में ध्वज के साथ सेल्फी पॉइन्ट की व्यवस्था भी की गई है।
कोई भी संस्था या प्रतिष्ठान अधिक मात्रा में ध्वज क्रय करने के लिए संम्बंधित डाकघर के डाकपाल से सम्पर्क कर सकता है। अधीक्षक डाकघर ब्यावर वीएस जैन ने बताया कि भारतीय डाक विभाग द्वारा इस स्वतंत्रता दिवस के पावन अवसर पर 2.5 करोड तिरंगा आमजन तक वितरण करने का लक्ष्य रखा गया है। वीएस जैन ने सभी आमजन एवं संस्थाओं से आग्रह हैं कि वे अपने निकटतम डाकघरों में पहुंच कर राष्ट्रीय ध्वज क्रय करें एवं स्वतंत्रता दिवस 2023 को अपने आवास पर राष्ट्रीय ध्वज फहराना सुनिश्चित करें।
Kirodi Lal Meena By Election: राजस्थान में उपचुनावों को लेकर सरगर्मियां तेज हो चुकी हैं।…
Rajasthan By Election 2024:राजस्थान में उपचुनाव को लेकर चारों तरफ रंग चढ़ चुका है। सारे…
Vasundhara Raje News : जयपुर। राजस्थान में होने वाले उपचुनाव की तारीख जैसे-जैसे करीब आती…
Hanuman Beniwal News : जयपुर। राजस्थान की 7 विधानसभा सीटों हो रहे उपचुनाव को लेकर…
Naresh Meena News : देवली-उनियारा। प्रदेश में जैसे-जैसे उपचुनाव की तारीख करीब आ रही है,…
Top 20 Big News : देश- दुनिया की ताजा खबरों के लिए मॉर्निंग न्यूज इंडिया की…