जयपुर। कानोता थाना क्षेत्र में एक युवती से दुष्कर्म का मामला सामने आया हैं। दरअसल युवती की सगाई से नाराज हो कर एक युवक ने युवती के साथ दुष्कर्म की वारदात को अंजाम दिया। पीडिता ने मामले में पिंटू योगी नाम के युवक के खिलाफ कानोता थाना पुलिस को शिकायत दर्ज करवाई हैं। पीडिता की शिकायत पर पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी हैं।
पुलिस ने पिंटू नामक युवक के खिलाफ आईपीसी की धाराओं में मामला दर्ज कर युवती का मेडिकल करवाया हैं। मामले में पीडिता के परिजनों की और से पुलिस को जानकारी दी गई हैं। इसके साथ ही पुलिस ने कोर्ट के समक्ष युवती के 164 में बयान भी दर्ज करवाए गए हैं। मामले को गम्भीरता से लेते हुए मामला एसीपी बस्सी को सौंपा गया हैं।
मामले की जानकारी देते हुए कानोता थाना पुलिस ने बताया की सोनिया विहार की रहने वाली युवती ने थाने पर उपस्थित होकर मामला दर्ज करवाया हैं। मामला दर्ज करवाते हुए पीड़िता ने बताया की आरोपी के द्वारा उसे आए दिन परेशान किया जा रहा था। आरोपी अपने दोस्तो के साथ मिलकर युवती से छेड़छाड़ करता था। पीडिता ने कई बार आरोपी से समझाइश भी की उसके बावजुद भी युवक अपनी हरकतों से बाज नहीं आया। अरोपी उसे लगातार परिवार के साथ जान से मारने की धमकी भी देता था।
हाल ही में युवती की शादी तय हुई हैं। इसकी सुचना जैसे ही आरोपी को लगी आरोपी ने युवती के साथ मारपीट की और यवुती का अपहरण कर लिया। आरोपी ने युवती के साथ जबरदस्ती शारीरिक सम्बंध बनाए। आरोपी ने यवती के साथ कई बार दुष्कर्म की वारदात को अंजाम दिया। पीड़िता आरोपी से खुद को बचाने का लगातार प्रयास करती रही। एक दिन मौका पाकर युवती वहा से भाग निकली। पीड़िता की शिकायत के बाद पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी हैं।