Anil Katara News : चौरासी सीट के नवनिर्वाचित विधायक अनिल कटारा भीलप्रदेश के मुद्दों को उठाना शुरू कर दिया है। बता दें कि अनिल कटारा ने विधानसभा में विधायक पद की शपथ ली है और उन्होंने मीडिया से बातचीत करते हुए कहा है कि हम अपने क्षेत्र में स्वास्थ्य, शिक्षा और बेरोजगारी पर काम करेंगे। इस दौरान उन्होंने मीडिया से बातचीत करते हुए भील प्रदेश बनाने की मांग कर डाली है? आइए जानते है विस्तार से….
अनिल कटारा ने उठाई ये मांग
बता दें कि चौरासी विधानसभा सीट पर जीत के बाद BAP पार्टी विधानसभा में तीसरें नंबर की पार्टी बन गई है और यह भारतीय आदिवासी पार्टी के लिए एक बड़ी उपलब्धि है। नवनिर्वाचित विधायक अनिल कटारा ने मीडिया से बातचीत करते हुए कहा है कि उनकी पार्टी की भील प्रदेश की मांग हमेशा कायम रहेगी।
यह भी पढ़ें :- Naresh Meena की रिहाई इतने किलोमीटर की दंडवत यात्रा कर रहा है सवाई माधोपुर का ये युवक
राजकुमार रोत का सपना पूरा करेंगे अनिल कटारा
अनिल कटारा ने कहा कि भील प्रदेश हमारे पुरखों की मांग है, यह मांग हमारी जारी रहेगी, हमारी मांग यह है कि जो चार राज्य हैं उनसे मिलाकर हम भील प्रदेश बनाने की मांग करेंगे। हम उम्मीद करेंगे कि हमें हमारा भील प्रदेश मिल जाए। कटारा ने कहा कि चार राज्यों के आदिवासी क्षेत्रों को मिलकर भील प्रदेश बनाएंगे। जिससे सांसद राजकुमार रोत का भी सपना पूरा हो जायेगा।
प्रदेश की तीसरे नंबर की पार्टी बनी BAP
अनिल कटारा ने कहा कि हमारा पहला लक्ष्य होगा दक्षिण राजस्थान से पलायन रोकना है। सलूम्बर में हार पर उन्होंने कहा कि वहां थोड़ी कसर रह गई थी लेकिन अगली बार विधानसभा चुनाव में BAP पार्टी का प्रदर्शन सबको चौंका देगा। बता दें कि राजकुमार रोत की भारतीय आदिवासी पार्टी विधानसभा में संख्या बल के हिसाब से कांग्रेस और भाजपा के बाद सबसे बड़ी पार्टी बन गई है। प्रदेश में बाप पार्टी के चार विधायक हो गए हैं। राजस्थान उपचुनाव के बाद बीजेपी के 119 विधायक, कांग्रेस के 66, बाप के 4, बसपा के 2, आरएलडी का 1 और 8 निर्दलीय विधायक हैं।
लेटेस्ट न्यूज से अपडेट रहने के लिए हमारे फेसबुक पेज व यूट्यूब चैनल से जुड़ें।