जयपुर। पीएमश्री राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय राहोली में राष्ट्रीय अविष्कार अभियान के अन्तर्गत गणित विज्ञान सर्किल की ओर से इन्टरनेशनल टाॅक आयोजित की गई। प्रधानाचार्य Dr. योगेन्द्र सिंह नरूका ने बताया कि कार्यक्रम के मुख्य वक्ता अन्तर्राष्ट्रीय ख्याति प्राप्त ऐप गुरू (App Guru) मोहम्मद इमरान खान मेवाती रहे।
यह भी पढ़ें : Morning News Epaper पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
मुख्य वक्ता के रूप में बोल रहे इमरान खान ने कहा कि भारत के बच्चों व युवाओं को अपनी अपनी स्किल पर ध्यान देना होगा, 21वीं सदी भारत के युवाओं की सदी है। इस अवसर पर ऐप गुरू इमरान खान ने अपने मोबाइल ऐप्स के बारे में भी बच्चों को बताया।
इमरान खान ने कहा कि किसी भी कार्य को परफेक्ट करने के लिए गणित, विज्ञान व कला कौशल में निपुणता की आवश्यकता होती है। थ्योरी व प्रेक्टिकल ज्ञान दोनों आवश्यक है। सफल लोग प्रेक्टिकल ज्ञान पर अधिक फोकस रखते है और कामयाब होते है। इस अवसर पर इमरान खान ने अपने अमेरिका प्रवास के अनुभव साझा करते हुए अमेरिकन एजुकेशन सिस्टम के बारे में बताया। आपको बता दें कि इमरान खान वो ही शख्स हैं जिन्होंने शिक्षा पर आधारित 50 एप बनाकर स्टूडेंट्स को फ्री में समर्पित कर दिए। उनके इस कार्य की सराहना PM मोदी भी कर चुके हैं।
यह भी पढ़ें : Holi Special Train 2024 : होली पर बिहार-यूपी-बंगाल के लिए यहां से चल रही स्पेशल ट्रेन
इस दौरान राहोली की छात्रा दुर्गेश नन्दिनी ने अपने सोशियल मीडिया सफर के बारे में बताया तथा कहा की मेरी लाइफ में सोशल मीडिया का पोजिटिव इम्पैक्ट यह है कि इससे मेरे बोलने का कॉन्फिडेंस लेवल बड़ा है।
इस अवसर पर उपप्राचार्य मुकेश कुमार मीना, गुलाब चन्द वर्मा, संजय व्यास, दिनेश कुमार बैरवा, गौरीशंकर चौधरी, जयनारायण मीना, प्रेमचन्द बैरवा, विनय वर्मा आदि उपस्थित रहे।