Apple iPhone 16 Exchage Offer : जयपुर। Apple iPhone के प्रति देश ही नहीं दुनिया के युवाओं का क्रैश है और भी क्यों ना! आईफाेन क्वालिटी वाइज ही है ऐसा फोन….फोन की डिजाइन, लुक, स्पीड और कैमरा ऐसा है कि कोई भी इसे टक्कर नहीं दे पा रहा है। आईफोन खरीदना आज दुनिया भर में हर युवा की पहली चॉइस बन गया फिर चाहे लड़का हो या फिर लड़की….आईफोन युवाओं को एक लग्जरी प्रोडेक्ट की फील करता है….तो चलिए जानते हैं विस्तार से हाल लॉन्च हुए आईफोन 16 को लेकर।
एप्पल ने 9 सितंबर को दुनिया में आईफोन 16 लॉन्च कर दुनियाभर में तहलका मचा दिया है। कंपनी इस सीरीज में 4 मॉडल को मॉर्केट में उतारा है। स्मार्टफोन की दुनिया का सबसे लग्जरीयस फोन आईफोन की भारत में 13 सितंबर से बुकिंग शुरू हो चुकी है।
यह खबर भी पढ़ें:-फोर्ड की भारत में फिर से धमाकेदार वापसी, 18000 लोगों को मिलेगी जॉब
कंपनी ने हर कस्टमर्स तक आईफोन 16 की पहुंच बनाने के लिए एक धांसू स्ट्रेटजी बनाई है। कस्टमर्स को लुभाने वाले कंपनी ने एक लाेक लुभावाना एक्सचेंज ऑफर पेश किया है। इतना नहीं कंपनी आईफोन 16 की खरीद पर 32,200 रुपए का डिस्काउंट ऑफर दे रही है। ताकि दुनियाभर का युवा का क्रेज और ज्यादा बढ़े। तो चलिए जानते हैं आप कैसे आईफोन 16 की खरीद पर कैसे 32,200 रुपए बचा सकते हैं।
आपको बताते चले कि ई-कॉमर्स साइट अमेजन और फ्लिपकार्ट पर आईफोन के बेस मॉडल को खरीदने पर 32,200 रुपए का भारी भरकम एक्सचेंज ऑफर दिया जा रहा है….लेकिन एक्सचेंज कितने रुपए का मिलेगा यह आपके पुराने फोन की कंडीशन पर निर्भर करेगा। इसका साफ-साफ यह मतलब है कि आपका यूज किया हुआ पुराना फोन टकाटक और ब्रांडेड होना चाहिए। तभी आप अपने आईफोन लेने और उस पर 32,200 रुपए तक का एक्सचेंज ऑफर ले सकते हैं।
अभी आईफोन 16 के बेस मॉडल की प्राइस 79,900 रुपए रखी गई है। अगर आप एक्सचेंज पूरा फायदा उठाते हैं एप्पल आईफोन 16 आपके सिर्फ 47,998 रुपए में हाथ लग जाएगा। इसमें 99 रुपए सुरक्षित पैकेजिंग चार्ज और 199 रुपए पिकअप चार्ज भी एड किया गया है।
अब आपको बताते हैं कि आईफोन 16 में आपको क्या-क्या मिलेगा। आईफोन 16 में 6.1 इंच का सुपर रेटिना XDR OLED डिस्प्ले…..A18 प्रोसेसर से लैस है…..एप्पल का दावा है कि यह चिपसेट A 16 Bionic की तुलना में 30 प्रतिशत अधिक फास्ट है।
यह खबर भी पढ़ें:-मुकेश अंबानी ने खोला भारत का पहला Armani Caffe, खूबियां देख लोग हैरान
बात आईफोन 16 के कैमरे की आती है तो इस सीरीज में 48MP का प्राइमरी, 12 MP का अल्ट्रा वाइड सेंसर। वहीं सेल्फी और वीडियो कॉल के लिए 12 MP का फ्रंट कैमरा दिया गया है….यानी यूं कहे कि आईफोन 16 सीरीज के फोन से डीएसएलआर कैमरे से फोटोज क्लिक कर सकते हैं। आईफोन 16 सीरीज में मॉडल लेटेस्ट iOS 18 के साथ लॉन्च किए गए है…..iOS 18 के साथ नए मॉडल एआई फीचर्स Apple Intelligence से लैस हैं।
खैर आईफोन 16 सीरीज के फोन की कॉन्फ्रीग्रेशन, कैमरा, बैटरी बैकअप, प्रोसेसर सब हाई-फाई है। ये तो आने वाले समय में ही पता चलेगा कि इस सीरीज के फोन की परफॉर्मेंस कैसी है।
Sanatan Hindu Unity : बागेश्वर धाम के पीठाधीश्वर पंडित धीरेंद्र शास्त्री 20 नवंबर से ''सनातन…
Kirodi Meena News : देवली-उनियारा सीट पर मतदान के दौरान निर्दलीय उम्मीदवार नरेश मीणा द्वारा…
Naresh Meena News : नरेश मीणा की रिहाई के लिए मीणा समाज और सर्व समाज…
Naresh Meena News : राजस्थान में सात विधानसभा सीटों पर उपचुनाव हो चुके हैं, लेकिन…
Naresh Meena News : देवली-उनियारा के निर्दलीय उम्मीदवार नरेश मीणा की उप चुनाव का रिजल्ट…
Naresh Meena News : देवली-उनियारा के निर्दलीय उम्मीदवार नरेश मीणा द्वारा SDM को थप्पड़ मारने…