स्थानीय

iPhone 16 बड़ा डिस्काउंट ऑफर…..80 हजार का मोाबइल अब 10 हजार में, जानिए कैसे?

Apple iPhone 16 : जयपुर। क्या आप आईफोन 16 सीरीज का फोन खरीदने जा रहे है….तो सुनिए एपल कंपनी आईफोन 16 (iPhone 16 ) सीरीज पर ऐसा जरबदस्त डिस्काउंट दे रही है कि आप 79 हजार 900 रुपए का आईफोन 16 सिर्फ 10 हजार में खरीद सकते हैं। भैया दोस्त को फोन लगा रहे हो….गर्लफ्रेंड या पत्नी से वादा कर रहे हो, पड़ोसी को बताने चले, बच्चों से डिस्कस कर रहे हो, गाड़ी उठाकर स्टोर्स भाग रहे…. तो सुनिए।  ध्यान से सुनिए…..हां एप्पल कंपनी आईफोन 16 सीरीज के मॉडल पर 67 हजार 500 रुपए का डिस्काउंट दे रही है। अब आप सिर्फ 10 हजार रुपए में आईफोन 16 खरीद सकते हैं।

10 रुपए में खरीद सकते हैं आईफोन 16

एप्पल कंपनी आईफोन 16 सीरीज पर जबरदस्त डिस्कांउट दे रही ये बात सुनकर कहीं आप शॉक्ड और परेशान तो नहीं हो गए। इसके अलावा भी एप्पल कंपनी कई छूट दे रही है, जिसके चलते आप एक रुपया खर्च किए बगैर……आईफोन 16 खरीद सकते हैं। क्या हुआ चौंक गए ना….चौकिए मत.. यही हकीकत है। अब आईफोन जैसे ब्रांडेड फोन भी कोड़ियों के भाव मिल रहे हैं। असल में यहीं टेक्नोलॉजी का असली जमाना। जहां मेहनत ज्यादा और पैसा कम मिलता है। भैया यही कंपनियों के बिजनेस का नया फंडा है, तो चलिए आपको बता ही देते हैं। कैसे आप आईफोन 16 सिर्फ 10 हजार रुपए में खरीद सकते हैं। आपको बता दें कि एप्पल कंपनी आईफोन 16 पर 67 हजार 500 रुपए का एक्सचेंज डिस्काउंट दे रही है। जबकि आईफोन 16 सीरीज का बेस मॉडल 79 हजार 900 रुपए में मिल रहा है।

यह खबर भी पढ़ें:-iPhone 16 vs Google Pixel 9 कौनसा है बेस्ट, जानें कीमत में अंतर

एक रुपया खर्च किए गए कैसे खरीदे आईफोन 16

गाड़ी पर बैठकर निकलने से पहले सुनिए…..सुनिए पूरी बात तो सुन लीजिए भैला फिर निकल जाना आईफोन 16 सीरीज के फोन कहीं भागे थोड़े ना जा रहे हैं…..एप्पल कंपनी आईफोन 16 पर 67 हजार 500 रुपए की छूट के अलावा भी कई तरह के डिस्काउंट दे रही…वो भी तो जान लीजिए…..अगर आपने सबकुछ जान लिया तो एक रुपया खर्च किए बगैर आईफोन 16 घ्रर ले आएंगे। आपको बता दें कि अगर आप आईफोन 16 सीरीज का फोन एक्सिस, ICIC और अमेरिकन एक्ससेस बैंक कार्ड से पेमेंट कर खरीदते है। तो भैया आपको 5 हजार रुपए का इंस्टैंट कैशबैक भी मिलेगा…..यहीं नहीं कंपनी ग्राहकों की सुविधा के लिए 3 से 6 महीने तक नो कॉस्ट ईएमआई पर भी आईफोन 16 दे रही है।

आईफोन 16 सीरीज के क्रेज ने दुनिया को पागल करके रख दिया है….जहां देखों लड़के, लड़कियां, महिला और बुर्जुग एप्पल स्टोर्स पर लाइन लगाके खड़े हैं….भीड़ बेकाबू हो रही है। यहां तक फोन के चक्कर में भूख से तिलमिला रहे हैं। लेकिन भैया यही तो आईफोन की असली तलब है। तो चलिए…..आपको समझाते है आईफोन खरीदने की पूरी गणित जिसके चलते आप बिना एक रुपया खर्च किए आईफोन खरीद सकते हैं। दरअसल कंपनी नॉ कॉस्ट EMI पर आईफोन 16 दे रही है…जिसके तहत आप बिना एक रुपया खर्च किए फोन को घर मंगवा सकते है। अब आपको बताते है कि 10 हजार रुपए में आईफोन 16 कैसे खरीद सकते है। आईफोन 16 सीरीज के बेस मॉडल की कीमत 79 हजार 900 रुपए है….कंपनी 67 हजार 500 रुपए का एक्सचेंज ऑफर दे रही है…..5 हजार रुपए तक का इंस्टैंट कैशबैक मिल रहा है। तो ऐसे में 67 हजार 500+5000 =71 हजार 500 रुपए का डिस्काउंट मिल रहा तो आप आईफोन 16 सीरीज का बेस मॉडल 8 हजार 900 रुपए में खरीद सकते हैं। अगर आप आईफोन खरीदने की खुशी में दोस्तों को 1000 रुपए की पार्टी भी देते हैं तो आपको आईफोन 16, 10000 रुपए में पड़ेगा।

10 मिनट में घर मंगवा सकते हैं आईफोन 16

इसके अलावा एप्पल कंपनी ने फेस्टिव सीजन के चलते एक नई पेशकेश की है जिसके तहत 10 मिनट के भीतर आईफोन आपके घर पहुंच जाएगा…..अभी ये सुविधा बेंगलुरु, मुंबई और दिल्ली में शुरू हुई है। नॉर्मल डिलीवरी के तहत आपको 1 या 2 दिन में आईफोन मिल जाएगा…..तो चलिए अगर पूरा गणित आपको समझ आ गया है तो एक बार आईफोन सीरीज के मॉडल की कीमत जान लेते हैं। आपको बताते चले कि आईफोन 16 सीरीज में कंपनी ने 4 मॉडल लॉन्च किए हैं। आईफोन के बेस मॉडल की कीमत 79 हजार 900 रुपए है….जो 125GB स्टोरेज के साथ आता है….ये 256GB और 512GB वेरिएंट में भी उपलब्ध है…जिसकी कीमत 89 हजार 900 और 1 लाख 9 हजार 900 रुपए है। आईफोन 16 प्लस की कीमत 89 हजार 900 से शुरू होती है और इसके 256GB और 512GB वेरिएंट्स की कीमतें क्रमश: 99 हजार 900 रुपए 1 लाख 19 हजार 900 रुपए है।

यह खबर भी पढ़ें:-मौका चूकना मत, iPhone 16 पर 32,200 रुपए की छूट!

आईफोन 16 प्रो की शुरुआती कीमत 1 लाख 19 हजार 900 रुपए और इसके 128GB, 512GB और 1TB वेरिएंट्स में उपलब्ध है, जिसकी कीमत 1 लाख 29 हजार 900, 1 लाख 49 हजार 900 और 1 लाख 69 लाख 900 हैं। आईफोन 16 प्रो मैक्स की कीमत 1 लाख 44 हजार 900 रुपए से शुरू होती है और इसके 512GB और 1TB वेरिएंट्स की कीमतें क्रमश: 1 लाख 64 हजार 900 और 1 लाख 84 हजार 900 रुपए है।

Bhup Singh

Recent Posts

सीएम भजनलाल शर्मा ने की ब्रिटिश उप उच्चायुक्त स्टीव हिकलिंग से मुलाकात

CM Bhajanlal Sharma : जयपुर। प्रदेश के मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा (CM Bhajanlal Sharma) से मुख्यमंत्री…

1 मिन ago

डिंपल मीणा हत्याकांड में कूदे किरोड़ी लाल, अब होगा बड़ा एक्शन

Dimple Meena murder case : शुक्रवार को डॉ. किरोड़ी लाल (Dr. Kirori Lal) के निवास…

48 मिन ago

अय्यूब के प्यार के जाल में फंसी 50 महिलाएं, जज को भी नहीं छोड़ा

fraudster News : नई दिल्ली। आइए आज हम आपको एक ऐसे शातिर ठग के बारे…

2 घंटे ago

रामगढ़ उपचुनाव जीतने के लिए डोटासरा ने बनाई खास रणनीति, जुबेर खान की मौत से खाली हुई थी सीट

Govind Singh Dotasra formed a committee for Ramgarh by-election : जयपुर। राजस्थान प्रदेश कांग्रेस कांग्रेस…

4 घंटे ago

बीजेपी का नया दाव, ऐसे बचाएगी उपचुनावों में साख

Rajasthan By Election 2024: राजस्थान में जल्द ही 7 सीटों पर विधानसभा उपचुनाव होने वाले…

4 घंटे ago

वक्फ बिल पर जीत गई मोदी सरकार, पसमांदा मुस्लिमों ने किया ऐसा खेल, ओवैसी के उड़े होश

जयपुर। भारत में Waqf Bill में संशोधन को लेकर JPC बनाई ​है जिसके पक्ष और…

4 घंटे ago