Rajasthan Assembly Election 2023: राजस्थान विधानसभा चुनाव में आम आदमी पार्टी (Aam Aadmi Party) भी इस बार अपनी मजबूत दावेदारी पेश कर रही है। पार्टी ने अभी तक 44 सीटों पर उम्मीदवार घोषित कर दिए है, जिनमें से एक है अर्चित गुप्ता (Archit Gupta)। अर्चित को 'आप' ने राजस्थान की सिविल लाइन्स विधानसभा (Civil Lines Assembly) से टिकट दिया है। अर्चित क्षेत्र में काफी चर्चित है और टिकट मिलने से पहले से ही सक्रिय रहे है।
खरियावास से होगी 'आप' के अर्चित की टक्कर
सिविल लाइन्स विधानसभा (Civil Lines Assembly) से कांग्रेस के प्रताप सिंह खाचरियावास (Pratap Singh Khachariyawas) मौजूदा विधायक है। खाचरियावास राजस्थान सरकार (Rajasthan Sarkar) में खाद्य एवं नागरिक आपूर्ति विभाग और उपभोक्ता मामले विभाग केबिनेट मंत्री है। इस विधानसभा में खाचरियावास का अच्छा दबदबा माना जाता है। ऐसे में AAP के अर्चित गुप्ता का सीधा मुकाबला उन्हीं से होगा, जोकि उनके लिए एक राजनीतिक चुनौती है।
यह भी पढ़े: Rajasthan Election: 'आप' ने दिया भगवाधारी योगी को टिकट, जानें- क्यों है जीतने की उम्मीद
आप राजस्थान का बड़ा चेहरा है अर्चित गुप्ता
अर्चित गुप्ता आम आदमी पार्टी से जयपुर हैरिटेज अध्यक्ष है। वह लंबे समय से सिविल लाइन्स विधानसभा क्षेत्र में जनता के बीच सक्रिय रहे है। पार्टी ने उन पर भरोसा जताया है। पिछली बार 2018 के चुनाव में आप ने इस सीट से देवेंद्र शास्त्री (Devendra Shastri) को टिकट दिया था, लेकिन वह अपनी जमानत जब्त करवा बैठे। आप को उन चुनावों में इस सीट पर 468 वोट (0.28 प्रतिशत) मिले थे, जोकि NOTA से भी कम रहे। आप 2018 में 7वें नंबर पर रही थी।
यह भी पढ़े: Rajasthan Election: आम आदमी पार्टी ने प्रत्याशियों की दूसरी लिस्ट की जारी, 21 को दिया टिकट
आसान नहीं होगी अर्चित के लिए जीत की राह
राजस्थान में अपनी राजनीतिक पृष्ठभूमि खंगाल रही आम आदमी पार्टी को अर्चित गुप्ता से काफी उम्मीदें होंगी। आप प्रमुख अरविंद केजरीवाल ने सिविल लाइन्स विधानसभा क्षेत्र से वैश्य समाज के वोट साधने के लिए अर्चित गुप्ता को मैदान में उतारा है। हालांकि, आप को उम्मीद है कि वह इस बार राजस्थान में अपना खाता खोलने में कामयाब रहेगी। ऐसे में अर्चित गुप्ता के ऊपर बड़ी जिम्मेदारी होगी कि वह जीतकर विधानसभा पहुंचे और अपनी पार्टी की आवाज बने।
सिविल लाइन्स का राजनीतिक इतिहास
पिछले तीन चुनावों में यहां 2 बार कांग्रेस के प्रताप सिंह खाचरियावास और एक बार भाजपा के अरुण चतुर्वेदी ने जीत हासिल की है। 2008 और 2018 के चुनावों में कांग्रेस और 2013 के चुनावों में यह सीट भाजपा के पास रही। लेकिन इस बार 'आप' की मजबूत उपस्तिथि से मुकाबला रोचक होने की उम्मीद है।
यह भी पढ़े: Rajasthan Election 2023: चुनावी अखाड़े में कूदे जीजा और साली, धौलपुर की इस सीट पर रोमांचक हुई जंग