जयपुर। आम आदमी पार्टी राष्ट्रीय संयोजक व दिल्ली मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल और पंजाब मुख्यमंत्री भगवंत मान 18 जून को श्रीगंगानगर में महारैली और जनसभा कर चुनावी शंखनाद करेंगे। श्रीगंगानगर में आयोजित होने वाली रैली को लेकर तैयारीया की जा रही हैं। आम आदमी पार्टी ने विधानसभा चुनाव को लेकर कमर कस चुकी है। पार्टी ने विधानसभा चुनाव को लेकर मैदान में ताल ठोक दी हैँ।
रैली के जरिए बांटे जा रहे आमंत्रण पत्रक
आम आदमी पार्टी के कार्यकर्ताओं द्वारा प्रदेश अध्यक्ष पालीवाल के नेतृत्व में तिरंगा यात्रा निकाली जा रही है। तिरंगा यात्रा के जरीए दौरान कार्यकर्ताओं द्वारा आमजन को श्रीगंगानगर में 18 जून को आयोजित होने वाली महारैली में भाग लेने के लिए अधिक से अधिक संख्या में भाग लेने के लिए आमंत्रण पत्रक बांटे जा रहे है ताकी ज्यादा से ज्यादा संख्या में लोग इस महारैली में शामिल हो।
आम आदमी पार्टी ने विधानसभा चुनाव को लेकर कसी कमर
अजमेर शहर जिला अध्यक्ष रवि बालोटिया ने बताया कि विधानसभा चुनाव को लेकर आम आदमी पार्टी ने कमर कस ली है, और राजस्थान में आम आदमी पार्टी का चुनावी आगाज और विधानसभा चुनाव की तैयारियों को रफ्तार देने के लिए दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल 18 जून को श्रीगंगानगर में रैली को संबोधित करेंगे।
आमजन को रैली में भाग लेने के लिए दिया आमंत्रण
प्रदेश अध्यक्ष पालीवाल ने जानकारी देते हुए बताया की तिरंगा यात्रा के माध्यम से श्रीगंगानगर में होने वाली महारैली में अधिक से अधिक संख्या में आमजन को रैली में भाग लेने के लिए आमंत्रण दिया जा रहा है। पालीवाल ने बताया कि श्रीगंगानगर में दिल्ली व पंजाब के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल व भगवंत मान महारैली को संबोधित करेंगे।
आम आदमी पार्टी की यह रेली ऐतिहासिक रैली होगी। इस रैली के जरीए दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल विधानसभा चुनाव को लेकर कार्यकर्ताओं में जोश भरेंगे। हालांकी इससे पहले भी आम आदमी पार्टी की और से जयपुर में रैली का आयोजन किया गया था। इस रैली में कार्यकर्ताओं द्वारा बढ़चढ़ कर भाग लिया गया था।