Rajasthan Politics: पूर्व मुख्यमंत्री अशोक गहलोत भजनलाल सरकार पर हमलावर है। वह भजनलाल सरकार को युवाओं, महिलाओं समेत कई मुद्दों पर घेरने में लगे है। इसी कड़ी में उन्होंने सोशल मीडिया X पर पोस्ट कर भजनलाल सरकार पर बड़ा आरोप लगाया है। उन्होंने कहा है कि लोगों को जयपुर में प्रदर्शन की अनुमति नहीं दी जा रही है। यह अलोकतांत्रिक रवैया है, जो राज्य सरकार अपना रही है। उन्होंने यह पोस्ट सोमवार 8 जुलाई को X पर लिखी।
पूर्व सीएम ने X पर लिखा-
“कई युवाओं ने उनसे संपर्क साधा है। उन्होंने कहा है कि वे बेरोजगारी भत्ता, रोजगार, राजीव गांधी युवा मित्र की बहाली जैसे मुद्दों पर जयपुर में विरोध प्रदर्शन करना चाहते है। लेकिन प्रशासन की तरफ से उन्हें अनुमति नहीं दी जा रही है।”
गहलोत ने लिखा “विरोध प्रदर्शन के लिए आरक्षित शहीद स्मारक से भी बल प्रयोग कर प्रदर्शनकारियों को बार-बार खदेड़ा जाता है। यह सही तरीका नहीं है। लोकतंत्र में अपने अधिकारों के लिए शांतिपूर्ण विरोध करना सभी का अधिकार है। …और उनकी बात सुनना सरकार का कर्तव्य है।”
पूर्व CM की सरकार और पुलिस से गुजारिश-
“मैं सरकार और पुलिस प्रशासन से आग्रह करता हूं कि वे ऐसे अलोकतांत्रिक तरीके न तरीके न इस्तेमाल करें। लोगों को अपने लोकतांत्रिक अधिकारों का इस्तेमाल करने दें।”
राजस्थान: वसुंधरा राजे की फिर होगी सियासी धमक! बैकफुट पर आई BJP का मंथन
यहां देखें X पोस्ट –
कई युवाओं एवं एक्टिविस्टों ने मेरे कार्यालय में आकर एवं सोशल मीडिया के माध्यम से बताया है कि वो बेरोजगारी भत्ता, रोजगार, राजीव गांधी युवा मित्र बहाली, भर्तियों की घोषणा जैसे मुद्दों पर जयपुर में धरना प्रदर्शन करना चाहते हैं परन्तु प्रशासन उन्हें सरकार के दबाव में अनुमति नहीं दे…
— Ashok Gehlot (@ashokgehlot51) July 8, 2024