- 22 बीघा जमीन पर बना लग्जरी बस स्टैंड
- एटीएम की भी मिलेगी सुविधा
- होटल, सुपरमार्केट जैसी कई शानदार फैसिलिटी
- डेडलाइन से पहले बनकर तैयार हुआ बस स्टैंड
जोधपुर। राजस्थान में मौजूदा सरकार जनता के लिए कई सारी सुविधाएं लेकर आ रही है। चुनावी साल में कई सारी योजनाओं की सौगात लेकर आई है। इसी कड़ी में मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के गृहजिले की बात करें तो जोधपुर की तस्वीर ही बदल गई है। यहां जनता को वो सभी सुविधां उपलब्ध कराई जा रही जो अलग पहचान दिलाती है। हाल ही में जोधपुर में लग्जरी बस स्टैंड बनकर तैयार हुआ है जिसे देखकर हर कोई हैरान हो सकता है। यह बस स्टैंड कम और होटल ज्यादा लगता है।
यह भी पढ़े: फिर गरमाया ERCP का मुद्दा, कांग्रेस ने गजेंद्र सिंह शेखावत पर दागे ये सवाल
22 बीघा जमीन पर बना लग्जरी बस स्टैंड
जोधपुर के इस बस स्टैंड को एयरपोर्ट की तर्ज पर बनाया गया है। पूरी बिल्डिंग में सेंट्रल एसी रहेगा। यह 22 बीघा जमीन पर बनकर तैयार हुआ। इस बस स्टैंड से एक साथ 21 बसें संचालित हो सकेगी जिससे यात्रियों की सुविधाएं बढ़ेगी। इसके साथ ही टिकट काउंटर पर भीड़ कम रखने के लिए तीन टिकट काउंटर बनाए गए। एक काउंटर पर 8 लाइन होगी। इस तरह कुल 24 काउंटर से टिकट लेना आसान होगा।
यह भी पढ़ें : TOP TEN – 28 अगस्त 2023 Morning News की ताजा खबरें
एटीएम की भी मिलेगी सुविधा
इस लग्जरी बस स्टैंड पर वो सारी फैसिलिटी होगी जो एयरपोर्ट पर होती है। अगर इमरजेंसी में आपको पैसे की जरुरत है तो वहीं एटीएम की सुविधा भी होगी। ताकि यात्री को पैसों की जरूरत होने पर उसे बिल्डिंग के बाहर नहीं जाना पडे़गा। इसके साथ ही यात्रियों की सुरक्षा के लिए नई बिल्डिंग में सुरक्षा के लिए चौकी भी लगाई जाएगी। वेटिंग हॉल में 150 यात्री एक साथ बैठने की सुविधा होगी। एयरपोर्ट की तर्ज पर वेटिंग एरिया में सोफे लगाए जाएंगे।
होटल, सुपरमार्केट जैसी कई शानदार फैसिलिटी
3 स्टोरी बिल्डिंग में फर्स्ट फ्लोर पर फूड कोर्ट, सेकेंड फ्लोर पर सुपर मार्केट और प्ले एरिया सहित 20 स्टॉल होंगी। वहीं इसके टॉप फ्लोर पर होटल बनेगा। आधुनिक बिल्डिंग में 5 सेंसर गेट लगाए गए है जो यात्रियों के लिए अपने आप खुलेंगे। यहां हैंडीकेप लोगों के लिए हर जगह रैम्प बने हैं।
यह भी पढ़ें : 1.44 लाख की जैकेट पहन गहलोत से मिली एक्ट्रेस जैकलीन, खूबसूरती देख हैरान
डेडलाइन से पहले बनकर तैयार हुआ बस स्टैंड
बस स्टैंड का निर्माण कार्य 14 जून 2021 में शुरू हुआ था । इसकी डेडलाइन 13 दिसंबर की थी। लेकिन विधानसभा चुनाव के चलते अक्टूबर माह में आचार संहिता के चलते डेडलाइन से पहले ही निर्माण पूरा कर लिया गया है। अब जल्द ही मुख्यमंत्री अशोक गहलोत इसका इनोग्रेशन करेंगे। उसके बाद इसे रोडवेज को हैंडओवर कर दिया जाएगा।