- महिलाओं को स्कूटी खरीदने के लिए बिना ब्याज पैसा
- महिलाओं को स्मार्टफोन के लिए गारंटी कार्ड
- निशुल्क अन्नपूर्णा फूड पैकेट योजना
- रक्षक सम्मान राशि दोगुनी की
जयपुर। राजस्थान की गहलोत सरकार चुनावी साल में जनता के लिए नित नई घोषणाएं करती जा रही है। इसी के तहत आज जेईसीसी, सीतापुरा में ग्रामीण विकास एवं पंचायती राज विभाग द्वारा आयोजित 'सखी सम्मेलन' में मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने बड़ा ऐलान किया है। मुख्यमंत्री ने सम्मेलन की सराहना करते हुए यह घोषणा की है जिसके तहत महिलाओं को स्कूट खरीदने के लिए बिना ब्याज पैसा मिलेगा। इतना ही नहीं बल्कि मुख्यमंत्री ने आज और भी कई सारी घोषणाएं की हैं।
यह भी पढ़ें : दौसा में आजादी का जश्न मना कर कांस्टेबल पहुंचा महिला के घर, बनाया हवस का शिकार
महिलाओं को स्मार्टफोन के लिए गारंटी कार्ड
राजस्थान के मुख्यमंत्री गहलोत ने कहा कि महिला सशक्तीकरण के उद्देश्य से देश में अपनी तरह की पहली 'इंदिरा गांधी स्मार्टफोन योजना' के तहत हमारा संकल्प 1 करोड़ से अधिक महिलाओं तक स्मार्टफोन के माध्यम से सुविधाओं को पहुंचाना है। इसके पहले चरण में 40 लाख स्मार्टफोन दिए जा रहे हैं। इसके बाद अब 20 गारंटी कार्ड बनाए जाएंगे।
यह भी पढ़ें : राजस्थान यूनिवर्सिटी पहुंचे हनुमान बेनीवाल, छात्र संघ चुनाव की मांग को दिया समर्थन
निशुल्क अन्नपूर्णा फूड पैकेट योजना
इतना ही नहीं बल्कि मुख्यमंत्री यह भी घोषणा की है कि 'हर जरुरतमंद को राशन उलपब्ध कराने की ऐतिहासिक पहल है – मुख्यमंत्री निशुल्क अन्नपूर्णा फूड पैकेट योजना'। इसके तहत जरूरतमंद महिलाओं को निशुल्क अन्नपूर्णा फूड पैकेट दिए जा रहे हैं।
यह भी पढ़ें : अजमेर में घोड़े को तिरंगे में रंगना पड़ा भारी, शख्स पर होगी इतनी बड़ी कानूनी कार्रवाई
रक्षक सम्मान राशि दोगुनी की
मुख्यमंत्री ने यह भी घोषणा की है कि 'जीवन सुरक्षा हमारी सर्वोच्च प्राथमिकता है। अतः जीवन रक्षण के ध्येय से घायलों को अस्पताल पहुंचाने वाले जीवन रक्षकों को प्रोत्साहन देने के लिए रक्षक सम्मान राशि दोगुनी यानि 5000 से बढ़ाकर 10000 की गई है।'