जयपुर। राजस्थान में विधानसभा चुनावों में विजयी हुए विधायकों ने अपने पद एवं गोपनीयता की शपथ ली। इस दौरान कई विधायकों की शपथ चौंकाने वाली रही तो कईयों की हरकतों ने लोगों का ध्यान अपनी ओर आकर्षित किया। जिन विधायकों की हरकतों ने लोगों का ध्यान आकर्षित किया उनमें पूर्व मुख्यमंत्री अशोक गहलोत व पूर्व डिप्टी सीएम सचिन पायलट भी रहे। क्योंकि इन लोगों ने अपने बाजू में काली पट्टी बांधकर विधायक पद की शपथ ली है।
यह भी पढ़ें : राजस्थान में इन 4 विधायकों की शपथ ने सबको चौंकाया, 1 मुस्लिम और BJP से है बागी
विधायक पद की शपथ लेने के लिए अशोक गहलोत और सचिन पायलट समेत कांग्रेस के कई बड़े नेताओं ने अपने बाजू पर काली पट्टी बांध रखी थी। हालांकि, सदन की कार्यवाही खत्म होने के बाद जब सचिन पायलट बाहर निकले तो उनसे पत्रकारों ने काली पट्टी बांधने की वजह पूछ ली। इस पर पायलट ने कहा कि उन्होंने कहा- ‘पिछले दिनों में जो घटना संसद में हुई वो सबके सामने है। संपूर्ण विपक्ष ये इस मांग पर अड़ा था कि सरकार पिछले दिनों संसद में हुई घटना पर अपना बयान दे। उसके बाद लगभग पूरे विपक्ष को लोकसभा और राज्यसभा से निलंबित कर दिया गया। आज विधानसभा में काली पट्टी बांधकर आने का मतलब विरोध था। संसद से एकसाथ 130 से 140 सांसद निलंबित किए जाएं तो ये लोकतंत्र के लिए अच्छा नहीं है। सांसदों को निलंबित करके सदन के बाहर करने का क्रम जारी है।’
यह भी पढ़ें : जयपुर में गिरी जबरदस्त बर्फ और ऐसा हुआ नजारा, देखें वीडियो
विधानसभा की कार्यवाही के बाद सचिन पायलट टोंक पहुंचे जहां उन्होंने कहा कि देश मे लोकतंत्र की हत्या हो रही है। पायलट ने पेपर लीक मामले में SIT के गठन पर कहा कि मैने भी आवाज उठाई थी यह अच्छा कदम है, परंतु सरकार को इस मामले में राजनैतिक द्वेषता से कार्रवाई नहीं करनी चाहिए। हालांकि, राजस्थान कांग्रेस में बदलाव और स्वयं की जिम्मेदारी के प्रश्न पर पायलट ने कहा जल्द ही यहां भी जिम्मेदारियां तय की जाएंगी। AICC द्वारा नई जिम्मेदारियां तय की जाएंगी।
टोंक। विगत तीन वर्षों से अपने शैक्षणिक नवाचारों से चर्चित राहोली के पीएमश्री राजकीय उच्च…
जयपुर। हाल ही में समाजवादी पार्टी के सांसद रामजीलाल सुमन के द्वारा दिए गए विवादित…
जयपुर। राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ ऋषि गालव भाग द्वारा 30 मार्च, चैत्र शुक्ल प्रतिपदा नववर्ष पर…
जयपुर। राष्ट्र सेविका समिति जयपुर विभाग का शुक्रवार को झोटवाड़ा में पथ संचलन निकाला। घोष…
— डॉ. योगेन्द्र सिंह नरूका इतिहासविज्ञ Rana Sanga News : जयपुर। टोंक के डिग्गी में…
Rajasthan News : जयपुर। राजस्थान जैन सभा, जयपुर द्वारा 12 से 25 वर्ष के युवाओं…