Rajasthan – Ashok Gehlot vs Hemaram Choudhary: राजस्थान से कांग्रेस की सरकार जाते ही पार्टी के अपने नेता ही पूर्व मुख्यमंत्री ‘अशोक गहलोत’ के लिए मुसीबत बनाते जा रहे हैं। पहले गहलोत के लंबे समय तक OSD रहे लोकेश शर्मा ने उन पर एक के बाद एक बड़े आरोप लगाए और अब गहलोत जी की सरकार में मंत्री रह चुके वरिष्ठ नेता ‘हेमाराम चौधरी’ ने भी बगावती बयान दिए हैं। उनके बयानों से उनका गहलोत सरकार के खिलाफ गुस्सा जाहिर होता हैं!
कांग्रेस के पूर्व मंत्री रहे हेमाराम चौधरी (Hemaram Choudhary) ने अशोक गहलोत (Ashok Gehlot) के कार्यकाल पर निशाना साधा हैं। साथ ही पद की लालसा रखने वाले लालची नेताओं को नसीहत भी दी हैं। उन्होंने कहा ‘जो लोग सिर्फ पद चाहते हैं वह ठीक से अपनी जिम्मेदारी नहीं निभा पाते हैं।’
यह भी पढ़े: Rajasthan Budget 2024 से पहले CM Bhajanlal ने दिया Ashok Gehlot को झटका
हेमाराम चौधरी ने भावुक होते-होते कांग्रेस के शीर्ष नेतृत्व को भी खरी-खरी सुना दी। उन्होंने कहा ‘आपसी झगड़े के कारण ही कांग्रेस का यह हाल हुआ है। यदि समय रहते एक साथ बैठाकर झगड़े को सुलझाने का प्रयास किया जाता, तो यह परिणाम सामने नहीं होता।’
यह भी पढ़े: Gehlot के OSD ने उगला कांग्रेस के खिलाफ जहर! बोले- तय थी हार
चौधरी ने बीजीपी को लेकर कहा ‘राम मंदिर की बात सब करते हैं। राम में सभी की आस्था है। लेकिन, भगवान राम को इतना क्यों मानते हैं, इसके बारे में किसी ने नहीं सोचा।’ चौधरी ने कहा ‘भगवान राम में त्याग की भावना थी इसलिए उन्हें इतना माना जाता हैं। लेकिन क्या आजकल किसी में त्याग की भावना है?
टोंक। विगत तीन वर्षों से अपने शैक्षणिक नवाचारों से चर्चित राहोली के पीएमश्री राजकीय उच्च…
जयपुर। हाल ही में समाजवादी पार्टी के सांसद रामजीलाल सुमन के द्वारा दिए गए विवादित…
जयपुर। राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ ऋषि गालव भाग द्वारा 30 मार्च, चैत्र शुक्ल प्रतिपदा नववर्ष पर…
जयपुर। राष्ट्र सेविका समिति जयपुर विभाग का शुक्रवार को झोटवाड़ा में पथ संचलन निकाला। घोष…
— डॉ. योगेन्द्र सिंह नरूका इतिहासविज्ञ Rana Sanga News : जयपुर। टोंक के डिग्गी में…
Rajasthan News : जयपुर। राजस्थान जैन सभा, जयपुर द्वारा 12 से 25 वर्ष के युवाओं…