राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने स्वतंत्रता दिवस पर सिविल लाइंस स्थित अपने आवास पर ध्वजारोहण किया। इस दौरान सीएम गहलोत ने प्रदेशवासियों को स्वतंत्रता दिवस की शुभकामनाएं दी और सरकार की योजनाओं और उपलब्धियों को गिनाया। साथ ही यह भी कहा कि हमारी योजनाओं की देशभर में चर्चा है। राज्य सरकार ने जन कल्याण के एक से बढ़कर एक योजना दी। इतना ही नहीं मुख्यमंत्री गहलोत ने प्रदेशवासियों के लिए कई सारी घोषणाएं भी की।
यह भी पढ़े: 15 अगस्त 1947 को जयपुर में जलाए गए थे घी के दीपक, बड़ी चौपड़ पर ऐसे फहराया गया था तिरंगा
जोधपुर की ग्राम पंचायतों में बिछेगी पेयजल पाइप लाइन
सीएम अशोक गहलोत ने आज के कार्यक्रम के दौरान जोधपुर की 6 ग्राम पंचायतों में पाइन लाइन बिछाने के लिए वित्तीय प्रस्ताव को मंजूरी दी। इसके तहत गगाड़ी से ढाढणिया आगोलाई तक 49 किमी लम्बी राइजिंग मेन पाइप लाइन बिछाने का फैसला लिया गया है। इसके अलावा चितौड़गढ़ जिले के कपासन में संचालित एडीजे कैम्प कोर्ट को नियमित अपर जिला एवं सेशन कोर्ट में परिवर्तित करने की भी बात कही।
ERCP को लेकर किया खास ऐलान
स्वतंत्रता दिवस के मौके पर गहलोत ने घोषणा की है कि रामगढ़ बांध को ERCP के तहत ईसरदा बांध से भरा जाएगा। इसके लिए 1250 करोड़ रुपये खर्च किए जाएंगे। इससे आंधी, जमवारामगढ़, आमेर, जालसू, गोविन्दगढ़, शाहपुरा, विराटनगर, पावटा, कोटपूतली, थानागाजी और बानसूर ब्लॉक्स लाभान्वित होंगे। इतना ही नहीं डांग क्षेत्र के जिलों में स्थित बांधों को ईआरसीपी से जोड़कर उन्हें भरा जाएगा। इस परियोजना पर 1656 करोड़ रुपये का भार पड़ेगा जिससे 13 विधानसभा के 11 लाख किसानों तक योजना पहुंच पाएगी।
यह भी पढ़े: इस साल बेहद खास है 15 अगस्त की थीम, जानिए क्या है 'राष्ट्र प्रथम' के पीछे की वजह
चिरंजीवी जीवन रक्षक योजना में मिलेंगे 10 हजार रुपये
चिरंजीवी जीवन रक्षक योजना के माध्यम से अब तक लोगों की जिंदगी बचाने वाले को 5000 रुपये मिलते थे जिसे बढ़ाकर अब 10 हजार रुपये कर दिए गए हैं।
दूसरे चरण में मिलेंगे 1 करोड़ स्मार्टफोन
मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने हाल ही में इंदिरा गांधी स्मार्टफोन योजना के पहले चरण में 40 लाख महिलाओं को फ्री स्मार्टफोन दिए। वहीं अगले चरण के बारे में गहलोत ने ऐलान करते हुए कहा कि दूसरे चरण में करीब 1 करोड़ और महिलाओं को स्मार्टफोन दिए जाएंगे। इसकी गारंटी के लिए 20 अगस्त से गारंटी कार्ड दिए जाएंगे ताकि उन्हें दिखाकर महिलाएं अपना स्मार्टफोन निशुल्क ले सके।
टोंक। विगत तीन वर्षों से अपने शैक्षणिक नवाचारों से चर्चित राहोली के पीएमश्री राजकीय उच्च…
जयपुर। हाल ही में समाजवादी पार्टी के सांसद रामजीलाल सुमन के द्वारा दिए गए विवादित…
जयपुर। राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ ऋषि गालव भाग द्वारा 30 मार्च, चैत्र शुक्ल प्रतिपदा नववर्ष पर…
जयपुर। राष्ट्र सेविका समिति जयपुर विभाग का शुक्रवार को झोटवाड़ा में पथ संचलन निकाला। घोष…
— डॉ. योगेन्द्र सिंह नरूका इतिहासविज्ञ Rana Sanga News : जयपुर। टोंक के डिग्गी में…
Rajasthan News : जयपुर। राजस्थान जैन सभा, जयपुर द्वारा 12 से 25 वर्ष के युवाओं…