जयपुर। राजस्थान विधानसभा चुनाव का बिगुल बज चुका है। भाजपा और कांग्रेस की और से चुनाव अभियान तेज कर दिया गया है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 25 सितंबर को चुनावी रंण में हुंकार भरेंगे। पीएम मोदी मरूधरा की धरती पर चुनाव प्रचार अभियान प्रारंभ करेंगे। पीएम मोदी जयपुर में बड़ी सभा को संबोधित करेंगे और भाजपा कार्यकर्ताओं का जीत का मंत्र देंगे।
परिवर्तन यात्रा का 22 सितंबर को जयपुर, अलवर, कोटा, जोधपुर में समापन होगा। यात्रा के समापन के बाद 25 सितंबर को जयपुर परिवर्तन संकल्प महासम्मेलन समारोह का आयोजन किया जाएगा। इस समारोह में दो लाख लोगों की भीड़ जुटाने का लक्ष्य रखा गया है। 25 सितंबर को जनसंघ के संस्थापक पंडित दीनदयाल उपाध्याय की जयंती भी मनाई जाएगी।
परिवर्तन संकल्प महासम्मेलन को पीएम मोदी संबोधित करेंगे। इस दौरान धानक्या गांव में उपाध्याय की प्रतिमा पर पुष्पांजलि भी अर्पित की जाएगी। मोदी की सभा के बाद भाजपा की और से जिला स्तर पर सभा का आयोजन किया जाएगा।
यह भी पढ़े: Jyoti Mirdha: ज्योति मिर्धा ने साधा हनुमान बेनीवाल पर निशाना, कही ये बड़ी बात
कांग्रेस ने भी चुनाव को देखते हुए कमर कस ली है। चुनाव अभियान को गति देने के लीए पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष राहुल गांधी 23 सितंबर को जयपुर आएंगे। राहुल गांधी कांग्रेस के नए कार्यालय के शिलान्यास समारोह में शामिल होंगे उसके बाद सभा को संबोधित करेंगे। राहुल गांधी की यात्रा के बाद कांग्रेस की और से जिलों में सभा तथा वरिष्ठ नेताओं की यात्रा का कार्यक्रम तय किया जाएगा। विधानसभा चुनाव से पहले भाजपा तथा कांग्रेस दोनों ही एक दूसरे के खेमे में सेंध लगाने में जुटी है। भाजपा के खेमें में सेंध मारी के लिए मुख्यमंत्री अशोक गहलोत नसे वरिष्ठ राजपूत नेता देवी सिंह भाटी से मुलाकात की।
Kirodi Lal Meena News : जयपुर। राजस्थान के केबिनेट मंत्री किरोड़ी लाल मीणा ने दौसा…
CM Bhajanlal News : जयपुर। राजस्थान में सात विधानसभा सीटों पर हुए उपचुनावों में भारतीय…
Jhunjhunu by-election : झुंझुनूं। झुंझुनूं विधानसभा सीट पर राजेंद्र भांबू ने 28 साल पुराना रिकॉड़…
Naresh Meena News : एसडीएम को थप्पड़ जड़ने के मामले में नरेश मीणा टोंक जेल…
Rajasthan By Election Result : जयपुर। राजस्थान की 7 विधानसभा सीटों पर 13 नवंबर को…
Naresh Meena News : जयपुर। समरावता थप्पड़ कांड के साथ पूरे देश में नरेश मीणा…