जोधपुर। विधानसभा चुनाव से पहले आसियां में एक बार फिर से सियासत गर्मा रही है। ओसियां विधानसभा क्षेत्र में कांग्रेस विधायक दिव्या मदेरणा तथा पाली से पूर्व सांसद बद्रीराम जाखड़ के बीच जुबानी तल्खी बढ़ती ही जा रही है। मदेरणा व बद्रीराम जाखड़ दोनों ही कद्दावर जाट नेता है। दोनों ही नेता एक दूसरे पर आरोप लगाने का कोई मौका नहीं छोड़ते। दोनों परिवार एक बार फिर से आमने सामने हो गए है।
250 से ज्यादा आवेदन प्राप्त
मुख्यमंत्री अशोक गहलोत का निर्णय भले ही जोधपुर के दस विधानसभा क्षेत्रों में कांग्रेस संगठन के लिए सर्वमान्य है। उसके बावजूद भी कई नेता विधायक बनने की मंशा लेकर इस दौड़ में शामिल हो रहे है। 10 विधानसभा सीटों पर 250 से ज्यादा आवेदन भी प्राप्त हुए है। दिव्या मदेरणा के सामने पूर्व सांसद बद्रीराम जाखड़ की पुत्री तथा जिला परिषद सदस्य मुन्नीदेवी गोदारा ने भी टिकट की मांग की है।
मदेरणा व जाखड़ के बीच छत्तीस का आंकड़ा
सियासी अखाड़े में दिव्या मदेरणा व बद्रीराम जाखड़ के बीच छत्तीस का आंकड़ा चल रहा है। दोनों ही नेता एक दूसरे पर आरोप-प्रत्यारोप लगाने से पीछे नहीं हटते। इतना ही नहीं हाल ही में आयोजित हुए एक कार्यक्रम के दौरान दिव्या मदेरणा ने बद्रीराम जाखड़ के साथ स्टेज शेयर करने से भी मना कर दिया था।
दोनों परिवार आमने सामने
कुछ दिनों पहले जाखड़ का भी एक वीडियो सामने आया था जिसमें जाखड़ ने कहा था समझ नहीं आता वे चुनाव कैसे जीतेंगी। ऐसे लोगों को टिकट दीजिए जो सीट निकाल सकें इस बयान के बाद दिव्या मदेरणा की और से पलटवार करते हुए जाखड़ पर निशाना साधा गया था। और अब एक बार फिर से दोनों परिवार आमने सामने हो गए है।
टोंक। विगत तीन वर्षों से अपने शैक्षणिक नवाचारों से चर्चित राहोली के पीएमश्री राजकीय उच्च…
जयपुर। हाल ही में समाजवादी पार्टी के सांसद रामजीलाल सुमन के द्वारा दिए गए विवादित…
जयपुर। राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ ऋषि गालव भाग द्वारा 30 मार्च, चैत्र शुक्ल प्रतिपदा नववर्ष पर…
जयपुर। राष्ट्र सेविका समिति जयपुर विभाग का शुक्रवार को झोटवाड़ा में पथ संचलन निकाला। घोष…
— डॉ. योगेन्द्र सिंह नरूका इतिहासविज्ञ Rana Sanga News : जयपुर। टोंक के डिग्गी में…
Rajasthan News : जयपुर। राजस्थान जैन सभा, जयपुर द्वारा 12 से 25 वर्ष के युवाओं…