- जयपुर में एसीबी की कार्रवाई
- 10 लाख की रिश्वत लेते PWD के चीफ इंजीनियर गिरफ्तार
जयपुर। जयपुर में रिश्वत लेने वालों पर शिकंता कसते हुए एसीबी हर दिन नए खुलासे कर रही है। इन्हीं में एसीबी की ओर से बुधवार को एक बड़ी कार्रवाई को अंजाम दिया गया है। सार्वजनिक निर्माण विभाग के मुख्य अभियंता, (भवन) और सहायक अभियंता को 10 लाख रुपये की रिश्वत लेने के जुर्म में सुबोध कुमार मलिक पर कार्रवाई की गई। यह कार्रवाई ए.सी.बी. मुख्यालय के निर्देश पर एसीबी जयपुर नगर प्रथम इकाई ने की। विभाग की ओर से यह कार्रवाई सूत्रों से प्राप्त जानकारी के आधार पर की गई।
यह भी पढ़े: अधूरा रह गया थर्ड ग्रेड टीचर्स का सपना, सीएम गहलोत ने किया तबादले से इंकार
आवास पर चल रही है जांच
जयपुर स्थित उसके आवास पर जितेन्द्र कुमार जैन अधिशासी अभियंता, सा.नि.वि. डूंगरपुर से अनंत कुमार गुप्ता सहायक अभियंता, एन.एच. सा.नि.वि., बांसवाड़ा के माध्यम से यह रिश्वत लेते हुए पकड़ा। भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो के अतिरिक्त महानिदेशक हेमन्त प्रियदर्शी (अतिरिक्त चार्ज महानिदेशक) ने बताया कि ए.सी.बी. मुख्यालय को यह सूचना एक सूत्र से प्राप्त हुई थी। जितेन्द्र कुमार जैन अधिशासी अभियंता, सार्वजनिक निर्माण विभाग, डूंगरपुर को दिये गये विभागीय स्पष्टीकरण नोटिस में कोई कार्यवाही नहीं कर नोटिस फाईल करने के एवज में सुबोध कुमार मलिक ने अनंत कुमार गुप्ता सहायक अभियंता, एन.एच. सा.नि.वि., बांसवाड़ा के माध्यम से 10 लाख रुपये की रिश्वत ले रहे थे।
यह भी पढ़े: janmashtami 2023: चंबल तट पर नंद ग्राम में विराजे देश दुनिया के प्रथम पीठ भगवान मथुराधीश
एसीबी ने किया मामला दर्ज
एसीबी जयपुर के उप महानिरीक्षक पुलिस रणधीर सिंह के निर्देशन में एसीबी मुख्यालय की ओर से कार्रवाई की गई। एसीबी के उप महानिरीक्षक पुलिस रणधीर सिंह के निर्देशन में आरोपियों से पूछताछ की जा रही है। एसीबी मामले में भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम के अन्तर्गत प्रकरण दर्ज कर अग्रिम अनुसंधान किया जाएगा।