Ayodhya Ram Mandir News: सदियों की प्रतीक्षा के बाद श्रीरामलला अपने नव्य मंदिर में विराजमान हो चुके हैं। हर कोई रामलला के दर्शन करने के लिए आतुर हैं। रामभक्तों की भीड़ अयोध्या में प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम के बाद से ही लाखों की संख्या में उमड़ रही हैं। ऐसे में प्रभु श्री राम के सबसे बड़े भक्त श्री हनुमान जी और उनकी सेना कैसे दूर रह सकती हैं। यही वजह थी कि मंगलवार (23 जनवरी) की शाम कुछ ऐसा हुआ, जिसे देश हर कोई चौंक गया।
राम जी के दर्शन करने पहुंचे हनुमान!
दरअसल, हुआ कुछ ऐसा कि मंगलवार शाम लगभग 5:50 बजे एक बंदर दक्षिणी द्वार से गूढ़ मंडप से होते हुए गर्भगृह में प्रवेश कर गया। वह प्रभु श्री राम की उत्सव मूर्ति को निहारने लगा। गर्भगृह के बाहर तैनात सुरक्षाकर्मियों ने बन्दर को देखा तो वह घबरा गए कि कहीं वह उत्सव मूर्ति को जमीन पर गिरा न दे। हालांकि बन्दर ने ऐसा कुछ नहीं किया और वह थोड़ी देर अपने प्रभु की मूर्ति को निहारने के बाद वहां से चला गया। भक्त कह रहे बंदर स्वयं हनुमान जी थे।
यह भी पढ़े: जानिए कौन है राम मंदिर का सबसे बड़ा दानवीर, अंबानी-अडानी भी हुए फेल
शांतभाव से दर्शन पश्चात निकल गया बंदर
इस बात की पुष्टि श्री रामजन्मभूमि तीर्थ ट्रस्ट ने सोशल मीडिया प्लेटफार्म पर ट्वीट के माध्यम से दी है। सुरक्षाकर्मियों ने बताया कि जब वे बंदर की तरफ दौड़े तो वह शांतभाव से भागते हुए उत्तरी द्वार की ओर चला गया। द्वार बंद होने के कारण पूर्व दिशा की ओर बढ़ा और दर्शनार्थियों के बीच में से होता हुआ पूर्वी द्वार से बाहर निकल गया। इस दौरान उसने किसी को भी क्षति नहीं पहुंचाई। सुरक्षाकर्मियों ने कहा हमारे लिए ऐसा था जैसे स्वयं हनुमान जी दर्शन को आए हो।
यह भी पढ़े: PM मोदी ने जारी किया राम मंदिर डाक टिकट। Ram Mandir Dak Ticket
बुधवार को राम लला हरे वस्त्रों में हैं pic.twitter.com/1fAaKRobIQ
— Meenakshi Joshi (मीनाक्षी जोशी) (@IMinakshiJoshi) January 24, 2024
लोगों के लिए घटना बनी चर्चा का विषय
मुख्य मीडिया और सोशल मीडिया पर यह चर्चा का विषय बन गई हैं। रामभक्त इस घटना को प्रभु श्री राम और उनके सबसे बड़े भक्त श्री हनुमान जी से जोडकर देख रहे हैं। लोगों का भी यही कहना है कि स्वयं हनुमान जी अपने प्रभु राम के दर्शन करने वहां पहुंचे थे और कुछ देर रुके, फिर निकल गए।
आज श्री रामजन्मभूमि मंदिर में हुई एक सुंदर घटना का वर्णन:
आज सायंकाल लगभग 5:50 बजे एक बंदर दक्षिणी द्वार से गूढ़ मंडप से होते हुए गर्भगृह में प्रवेश करके उत्सव मूर्ति के
पास तक पहुंचा। बाहर तैनात सुरक्षाकर्मियों ने देखा, वे बन्दर की ओर यह सोच कर भागे कि कहीं यह बन्दर उत्सव…
— Shri Ram Janmbhoomi Teerth Kshetra (@ShriRamTeerth) January 23, 2024