अयोध्या में रामलाल के प्राण-प्रतिष्ठा समारोह के दिन 22 जनवरी को राजस्थान की राजधानी जयपुर के ग्रेटर नगर निगम में अवकाश रहेगा। इस दिन ग्रेटर नगर निगम के सभी 150 वार्डों में पांच लाख दीपक भी जलाए जाएंगे। सूत्रों के अनुसार राज्य सरकार पूरे प्रदेश में इस दिन सार्वजनिक अवकाश की भी घोषणा कर सकती हैं।
यह भी पढ़ें: बिहार की ये चार मुस्लिम बहनें गाती हैं ‘राम के भजन’, यूट्यूब पर वायरल हुए वीडियो
महापौर सौम्या गुर्जर ने की व्यापार मंडल और अधिकारियों के साथ मीटिंग
22 जनवरी को होने वाले रामलला के प्राण-प्रतिष्ठा समारोह के दौरान पूरे निगम में आयोजन की तैयारी के लिए महापौर सौम्या गुर्जर ने अधिकारियों और व्यापार मंडल के साथ एक मीटिंग भी की। इस दिन पूरे शहर के मॉल्स, बाजार और अन्य स्थानों पर भव्य सजावट की जाएगी। महापौर ने बताया कि सबसे अच्छी सजावट करने वाले बाजार को निगम द्वारा सम्मानित भी किया जाएगा।
यह भी पढ़ें: आधा श्लोक पढ़कर श्रीराम को बताया मांसाहारी, Annapoorani Movie ने ऐसे किया खेल
शराब और मांस की दुकानें भी रहेंगी बंद
जयपुर ग्रेटर नगर निगम की महापौर ने बताया कि 22 जनवरी को पूरे क्षेत्र में शराब और मांस की दुकानें बंद रखने के लिए भी राजस्थान सरकार को पत्र लिख कर विनती की जाएगी। इनके साथ ही व्यापार मंडलों को भी सजावट के लिए रियायती दरों पर इलेक्ट्रिसिटी उपलब्ध कराई जाएगी। इस दिन कई अन्य प्रोग्राम्स भी रखे गए हैं।
निगम के अधिकार में आने वाले सभी प्रमुख मंदिरों पर भव्य सजावट और लाइटिंग की जाएगी। सभी प्रमुख चौराहों पर रंगोली बनाकर उनकी प्रतियोगिता की जाएगी। स्कूल और कॉलेजों में राम भजन की प्रतियोगिता भी रखी जाएगी तथा विजेताओं के नामों की घोषणा की जाएगी।