Rajasthan Assembly Election 2023: राजस्थान विधानसभा चुनाव के मैदान में पहली बार उतर रही आजाद समाज पार्टी (Azad Samaj Party) ने प्रत्याशियों की अपनी तीसरी लिस्ट (Azad Samaj Party Third Candidate List) जारी कर दी है। इसमें कुल 6 सीटों पर नाम सामने किये गए है।
शुक्रवार देर रात चंद्रशेखर आजाद की आजाद समाज पार्टी उर्फ भीम आर्मी (Bhim Army) ने राजस्थान चुनाव के लिए अपनी तीसरी लिस्ट जारी की है, इसमें पार्टी ने बूंदी, टोंक, धौलपुर, कोटपुतली-बहरोड़, जयपुर और झुंझुनूं से एक-एक प्रत्याशी उतारा है। इससे पहले 17 उम्मीदवार पार्टी पहले ही उतार चुकी है।
यह भी पढ़े: Rajasthan Election: बसपा ने राजस्थान के चुनावी रण में उतारे 20 कैंडिडेट, पहली लिस्ट में ये है नाम
ये हैं ASP की तीसरी सूची में 6 कैंडिडेट
झुंझुनूं से पंकज धनकड़
विराटनगर, जयपुर से राम चंद्र सिराधना
मुंडावर से अंजली यादव
धौलपुर से नसरुद्दीन खान
केकड़ी, टोंक से जीतेंद्र बोयात
बूंदी सर अनीता मीणा
RLP से हो चुका है ASP का गठबंधन
बीते दिनों राजस्थान में तीसरे विकल्प के तौर पर मजबूती से अपनी जगह बना रही हनुमान बेनीवाल की पार्टी राष्ट्रीय लोकतांत्रिक पार्टी (आरएलपी) के साथ चंद्रशेखर आजाद की आजाद समाज पार्टी (ASP) का गठबंधन हुआ था। जिसके बाद दोनों दल मिलकर सभी 200 सीटों पर चुनाव लड़ेंगे।