जयपुर। बाबा बवाल है! जी हां, राजस्थान चुनावों में Hawamahal Seat से चुनाव जीतते ही Baba Balmukund Acharya रौद्र रूप में आ चुके हैं। बाबा के तेवर इतने चढ़ गए कि उन्होंने सड़के पर अवैध करने वालों लेकर एक अधिकारी को फोन करके धमका दिया। बाबा ने अधिकारी को धमकाते हुए कहा कि शाम तक सड़क पर से नॉनवेज की दुकानें हट जानी चाहिए। इस घटना के दौरान बाबा बालमुकुंदाचार्य के समर्थक जय श्री राम के नारे लगा रहे थे।
इस लिंक पर क्लिक करके देखें पूरा वीडियो: https://youtube.com/shorts/CDmr72Dv6-4?feature=shared
असदुद्दीन ओवैसी बचाव में उतरे
बाबा बालमुकुंदाचार्य की किसी अधिकारी के साथ हुई इस बातचीत AIMIM प्रमुख असदुद्दीन ओवैसी एक्शन में आ गए और आपत्ति जता दी। ओवैसी ने कहा कि ये गलत है। कोई रोक नहीं सकता…अगर किसी को नॉन वेज फूड स्टॉल लगाने है तो कोई कैसे रोक सकता है।
हवामहल सीट से जीते हैं
आपको बता दें कि Baba Balmukund Acharya जयपुर की हवामहल सीट से भाजपा उम्मीदवार के तौर पर आरआर तिवारी को 974 वोटों से हराकर विधायक बने हैं। अब बाबा के तेवर देखकर लगा है कि उन्हें मंत्री पद दिया जाएगा। भाजपा के बाल मुकुंदाचार्य को 95989 वोट मिले। वहीं, कांग्रेस के आरआर तिवाड़ी को 95015 वोट मिले।
यह भी पढ़ें :राजस्थान में मुस्लिम MLA Nauksham Chaudhary जरूर बनेंगी मंत्री, जानिए क्यों
सड़क पर उतरे Baba Balmukund Acharya
आपको बता दें कि चुनाव जीतते ही बाबा बाल मुकुंदाचार्य सड़क उतर गए हैं और अवैध मीट की दुकानों को बंद करवाने समेत सरकारी जमीनों, सड़कों व पार्कों से कब्जे हटाने के काम में लगए हैं। हाल ही में बाबा ने मीट की अवैध दुकानों व होटलों को बंद करने की धमकी दी है।