Babulal Kharadi Controversial Statement: राजस्थान की नई निर्वाचित भाजपा सरकार में जनजाति क्षेत्रीय विकास मंत्री बाबूलाल खराड़ी का एक नया बयान सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है। अपने इस बयान में उन्होंने लोगों से अपील करते हुए कहा है कि खूब बच्चे पैदा करें, घर प्रधानमंत्रीजी बनवा कर दे देंगे, फिर किस बात की चिंता है।
बाबूलाल खराड़ी उदयपुर से कुछ दूर नाई गांव में एक जनसभा को संबोधित करने पहुंचे थे। वहां पर अपने भाषण के दौरान ही उन्होंने यह बात (Babulal Kharadi Controversial Statement) कही। इनकी इस बात पर मंच पर बैठे लोग सकपका गए और इधर-उधर देखने लगे। हालांकि वहां एकत्रित भीड़ ने इस बयान पर जमकर ठहाके लगाएं।
यह भी पढ़ें: राजस्थान लोक परिवहन की बस में बंधक बनाकर महिला यात्री का किया रेप
आपको बता दें कि राज्य की वर्तमान सत्तासीन सरकार में बाबूलाल एकमात्र ऐसे मंत्री हैं जिनकी दो पत्नियां हैं। वह आदिवासी समाज से आते हैं और उसी परंपरा के अनुसार उन्होंने दो विवाह किए हैं। उनकी दोनों पत्नियों से चार संतानें हैं जिनमें दो बेटे और दो बेटियां हैं। दोनों बेटे खेती करते हैं और बेटियों का विवाह हो चुका है।
उदयपुर में जनसभा को संबोधित करने के दौरान उन्होंने जनता से भी पूछा कि गैस सिलेंडर को और सस्ता करना है क्या? परन्तु तुरंत ही उन्होंने आगे बोलते हुए कहा, "अभी दूसरे काम भी करने हैं। सड़क, बिजली व्यवस्था भी ठीक करनी है। इसलिए फ्री में नहीं दे सकते।"
यह भी पढ़ें: त्रेतायुग जैसा होगा राम मंदिर परिसर का नजारा, जानें कोने-कोने का राज
उन्होंने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी का नाम लेते हुए कहा कि देश के पीएम का सपना है कि देश का कोई भी नागरिक भूखा न सोए, बिना छत न रहें। आप तो खूब बच्चे पैदा करों। जब वह अपना यह विवादास्पद बयान दे रहे थे तब मंच पर उनके साथ स्थानीय भाजपा विधायक और नेता भी मौजूद थे।
Jaipur News : जयपुर। राजस्थान के मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा (CM Bhajanlal Sharma) के निर्देश पर…
Madan Rathore News : जयपुर। भाजपा प्रदेश अध्यक्ष मदन राठौड़ (Madan Rathore) आज (गुरूवार) श्रीगंगानगर…
जयपुर। Sas Ki Sas Banungi Main : राजस्थान की राजधानी जयपुर अपनी कई खूबियों की…
Kirodi Meena News : राजस्थान में जहां एक ओर उपचुनावों के नतीजे आने वाले हैं।…
Hanuman Beniwal News : जयपुर। राजस्थान में 7 विधानसभा सीटों पर 13 नवंबर को वोटिंग…
Hanuman Beniwal News : जयपुर। राजस्थान में 7 विधानसभा सीटों पर उपचुनाव हो रहे है,…