जयपुर। प्रदेश में मानसून की बारिश का दौर लगातार जारी हैं। कहीं हल्की तो कहीं तेज बारिश देखने को मिल रही हैं। मानसून की सक्रियता को देखते हुए प्रदेश में मौसम विभाग ने 33 जिलों में भारी बारिश का अलर्ट जारी किया हैं। मौसम विभाग के अनुसार प्रदेश के कई जिलों में भारी बारिश की संभावाना हैं। प्रदेश की राजधानी जयपुर, कोटा, भरतपुर, जोधपुर, बीकानेर तथा अजमेर में अच्छी बारिश देखने को मिल रही हैं। मौसम विभाग की और से इन संभाग में भारी बारिश की चेतावनी भी जारी की हैं। मौसम विभाग ने अलर्ट जारी करते हुए 29 जुलाई से बारिश की गतिविधियां कम होने की संभावना जताई हैं।
बादलों व सुरज के बीच लुका छिपी
मौसम केंद्र जयपुर के निदेशक राधेश्याम शर्मा ने बताया की जयपुर, बीकानेर तथा भरतपुर संभाग में बारिश जारी रहेंगी। 29 जुलाई से बारिश की गतिविधियां कम होने लगेगी। कुछ एक स्थानों पर हल्की बारिश देखने को मिल सकती हैं। राजधानी जयपुर में बादलों व सुरज के बीच लुका छिपी का खेल जारी हैं कभी बारिश तो कभी धूप के कारण लोगों के पसीने छूट रहे हैं। वहीं रूक-रूक कर बादलों की आवाजाही देखने को भी मिल रही हैं। सीकर में लगातार बारिश का दौर जारी हैं। लगातार हो रही बारिश के कारण सड़के दरिया बनी हुई हैं।
टूटा 30 सालों क रिकॉर्ड
कोटपूतली शहर की बात करें तो यहा कोटपूतली सहित आसपास तेज बारिश देखने को मिली। मुसलादार बारिश के कारण 30 सालों का रिकॉर्ड टूट गया। लगातार हुई बारिश के कारण सड़कें व गलियां दरिया बन गई। लोगों के घरों में भी पानी घुस गया। जिसके कारण लोगों को भारी परेशानीयों का सामना करना पड़ा। लगातार हुई बारिश के कारण आवागमन भी पूरी तरह से बाधित रहा लोग अपने घरों में ही फंसे रहें। तेज बारिश के कारण हाइवे पर भी यातायात धीमा रहा।