जयपुर। मानसून की दस्तक के बाद से ही राजस्थान के कई इलाकों मे लगातर बदरा बरस रहे हैं। राजधानी सहित कई जिलों में झमाझम बरसात का दौर भी जारी हैं। लगातार हो रही बरसात के कारण पारा भी लुढक रहा हैं। वही कई इलाके ऐसे भी ही जहां काले बादल छाए रहे और छिटपुट बरसात के साथ मेघ गर्जना हुई। मौसम विभाग के अनुसार फिलहाल बारिश का दौर ऐसे ही जारी रहेगा। लगातार हो रही बरसात के कारण गर्मी और उमस से राहत भी मिल रही हैं।
भारी बारिश का अलर्ट जारी
मानूसन की बारिश के बीच सूरज और बादलों के बीच लुका छिपी जारी हैं। काले बादलों के बीच कई इलाकों में थोड़ी धूप भी निकल सकती हैं। मौसम विभाग के अनुमान के अनुसार तापमान में गिरावत दर्ज की जाएगी वही बादल भी छाए रहेंगे। प्रदेश में बादल जमकर बरस रहे हैं। ऐसे में मौसम विभाग की और से कई इलाकों में भारी बरसात का अर्लट भी जारी किया गया हैं। मौसम विभाग ने पाली सोजत, मालपुरा व चिड़वा में 10 से 9 सेमी बरसात दर्ज की हैं।
मौसम विभाग ने आज कोटा, बांसवाड़ा, प्रतापगढ़ के साथ ही झालावाड़ में भारी बरसात का अलर्ट जारी किया हैं। वही डूंगरपुर, चित्तौड़गढ़ के साथ ही भीलवाड़ा व आस-पास के इलाकों में तेज हवाओं को लेकर अलर्ट जारी किया हैं। वहीं मौसम विभाग की और से 29 जून को भी कई इलाकों मे भारी बारिश का रेड अलर्ट जारी किया हैं। मौसम विभाग ने चेतावनी देते हुए कोटा, बारां के साथ ही अजमेर में तेज हवाएं चलने की संभावना जताई हैं। साथ ही हवा के साथ ही भारी बारिश की चेतावनी भी जारी की हैं।
टोंक। विगत तीन वर्षों से अपने शैक्षणिक नवाचारों से चर्चित राहोली के पीएमश्री राजकीय उच्च…
जयपुर। हाल ही में समाजवादी पार्टी के सांसद रामजीलाल सुमन के द्वारा दिए गए विवादित…
जयपुर। राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ ऋषि गालव भाग द्वारा 30 मार्च, चैत्र शुक्ल प्रतिपदा नववर्ष पर…
जयपुर। राष्ट्र सेविका समिति जयपुर विभाग का शुक्रवार को झोटवाड़ा में पथ संचलन निकाला। घोष…
— डॉ. योगेन्द्र सिंह नरूका इतिहासविज्ञ Rana Sanga News : जयपुर। टोंक के डिग्गी में…
Rajasthan News : जयपुर। राजस्थान जैन सभा, जयपुर द्वारा 12 से 25 वर्ष के युवाओं…