Bageshwar Dham Darbar In Sikar: मध्यप्रदेश के बागेश्वर धाम के पंडित धीरेंद्र शास्त्री (Pandit Dhirendra Shastri) आज राजस्थान के सीकर में एक दिवसीय दरबार लगाने जा रहे है। यह दरबार आज 2 सितंबर, शनिवार को लगेगा। धीरेंद्र शास्त्री की इस सभा के लिए सीकर जिला मुख्यालय से कुछ किलोमीटर दूर करीब 200 बीघा खाली जमीन पर पंडाल सजाया जा रहा है। दरबार में आने वाले भक्तों की सुविधा का विशेष ध्यान रखा जा रहा है।
यह पहली बार है जब राजस्थान के किसी क्षेत्र में पंडित धीरेंद्र शास्त्री का दरबार लगेगा। इसे लेकर उनके अनुयायियों में भारी उत्साह देखने को मिल रहा है। लाखों की संख्या में लोगों के जुटने की उम्मीद की जा रही हैं। आयोजकों के अनुसार शनिवार सुबह 10:15 बजे चार्टर्ड प्लेन से सीकर के नजदीक तारपुरा हवाई पट्टी पर पंडित धीरेंद्र शास्त्री उतरेंगे। यहां से उनका स्वागत कर सीकर मुख्यालय से 20 किलोमीटर दूर कहारों की ढाणी में सजे पंडाल तक चलेंगे।
बागेश्वर धाम के पंडित जी का यह दिव्य दरबार शनिवार दोपहर 12:15 बजे शुरू हो जाएगा। यहां कोई वीआईपी नहीं होगा। सभी भक्तों को एक समान अर्जी लगाने की अनुमति दी जाने की बात कही गई हैं। दिव्य शक्ति से ही पर्ची निकाली जायेगी। व्यवस्था को देखते हुए पार्किंग के लिए अलग-अलग जगह चिन्हित की गई हैं। आयोजकों की तरफ से पार्किंग में गाड़ी खड़ी करने वाले लोगों के लिए 2 व्हीलर के लिए 20 रुपये और फोर व्हीलर के 50 रुपये तय है।
यह भी पढ़े: क्या है मिशन 2030, गहलोत के सपने को पूरा करेंगे जोशी
शास्त्री ने वीडियो संदेश में कहा है कि "बहुत प्रसन्नता के साथ एक संदेश राजस्थान के रणवांकुरो को भेज रहे हैं. वीरों की भूमि राजस्थान के एक स्थान सीकर जिसकी धाक पूरी दुनिया में गुंजायमान है, वहां हम एक दिवसीय दिव्य दरबार लगाने आ रहे हैं। दिव्य दरबार की भव्य तैयारी करें। सीकर में ही सनातनी परंपरा के अपने मूल सिद्धांत को आगे बढ़ाने का संकल्प लेंगे। साथ ही सन्यासी बाबा की प्रेरणा से मानव जीवन की भौतिक समस्या का मार्गदर्शन करेंगे।"
आयोजकों ने पंडित धीरेंद्र शास्त्री के रात्रि विश्राम की व्यवस्था सीकर के लोहिया रिसॉर्ट में की हैं।
यह भी पढ़े: भाजपा की परिवर्तन संकल्प यात्रा के लिए रथ तैयार, जेपी नड्डा करेंगे शुरूआत
टोंक। विगत तीन वर्षों से अपने शैक्षणिक नवाचारों से चर्चित राहोली के पीएमश्री राजकीय उच्च…
जयपुर। हाल ही में समाजवादी पार्टी के सांसद रामजीलाल सुमन के द्वारा दिए गए विवादित…
जयपुर। राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ ऋषि गालव भाग द्वारा 30 मार्च, चैत्र शुक्ल प्रतिपदा नववर्ष पर…
जयपुर। राष्ट्र सेविका समिति जयपुर विभाग का शुक्रवार को झोटवाड़ा में पथ संचलन निकाला। घोष…
— डॉ. योगेन्द्र सिंह नरूका इतिहासविज्ञ Rana Sanga News : जयपुर। टोंक के डिग्गी में…
Rajasthan News : जयपुर। राजस्थान जैन सभा, जयपुर द्वारा 12 से 25 वर्ष के युवाओं…