Bageshwar Dham Sarkar Dhirendra krishna shastri: बागेश्वर बाबा की पर्चियां तो देश विदेश में प्रसिद्ध हैं। हर कोई इनकी महिमा के बखान करता नहीं थकता। जयपुर में भी इनके भक्तों की कमी नहीं है। इन्हीं भक्तों की दर्शन की इच्छा अब पूरी होने जा रही है। जल्द ही जयपुर में बागेश्वर धाम के पंडित धीरेन्द्र शास्त्री का दरबार लगने वाला है। जो जयपुर के लालचन्दपुरा, निवारू रोड झोटवाड़ा में होगा। पहली बार जयपुर में होने वाले इस कार्यक्रम को लेकर लोगों में उत्साह भी चरम पर है।
यह भी पढें: आदित्य कृष्ण पाराशर धाम का अब नेपाल में लगेगा दिव्य दरबार, जानिए पूरा शेड्यूल
आयोजक भी तैयारियों में लगे हुए है। इसी कार्यक्रम में हिस्सा लेने का आयोजक एक अच्छा मौका दे रहे हैं कलश यात्रा के माध्यम से। कलश यात्रा में बुकिंग भी शुरू कर दी गई है। इसके लिए पहले से बुकिंग करवाकर अपना नाम कन्फर्म करवाना होगा। महिलाओं को इसमें शामिल होने के लिए 351 रुपये जमा करवाने होंगे। जिसमें उन्हें एक कलश और एक साड़ी भी वितरित की जाएगी।
क्या है कार्यक्रम
यह तीन दिवसीय कार्यक्रम 30 मई से 1 जून तक होगा। जो निवारू रोड जेडीए स्कीम, लालचंदपुरा पर आयोजित होने जा रहा है। एयरपोर्ट से आयोजन स्थल तक इसके लिए 108 स्वागत द्वार तैयार होंगे। स्वामी सौरभ के अनुसार बागेश्वरधाम सरकार पर एयरपोर्ट से आयोजन स्थल तक पुष्पवर्षा होगी। भगवा ध्वज लहराते और बालाजी के जयकारों के साथ बाबा को लाया जाएगा। आयोजन में के दौरान 108 कुंडीय श्रीराम महायज्ञ किया जाएगा। जहां एक कुंड पर तीन यजमान जोड़े होंगे। यहां बागेश्वरधाम सरकार समस्याओं का निराकरण पर्ची निकालकर करेंगे।
यह भी पढें: Bageshwar Dham Jaipur: जयपुर के बागेश्वर धाम दरबार में पहुंचने का सीधा रुट, देखें पूरी डिटेल्स
जर्मन डोम होगा तैयार
कार्यक्रम के लिए दो लाख 93 हजार स्कवायर फीट में जर्मन डोम तैयार किया जा रहा है। जो दिल्ली से आई टीम कर रही है। दिल्ली से आए कलाकार झांकियां, कोलकाता से फूल और चार लाख से अधिक लोगों के लिए भंडारे का आयोजन होगा।