राजस्थान के कुछ ऐसे गांव है जहां पर अब आप नहीं जा सकते। ये सभी गांव जैसलमेर के आसपास है। अगर आप जैसलमेर घूमने जा रहे हैं तो इन गांवों का ध्यान रखना होगा, अगर यहां पर एंट्री की तो कानूनी कार्रवाई की जा सकती है। जैसलमेर कलेक्टर आशीष गुप्ता ने शुक्रवार को आदेश जारी कर कहा कि जैसलमेर जिले में भारत-पाक सीमा के 5 किमी के दायरे में रात के समय यात्रा पर प्रतिबंध लगाया गया है।
ट्रांसजेंडर के लिए उठाया बड़ा कदम, अब मिलेगा गहलोत सरकार की योजनाओं का लाभ
शाम 6 बजे से सुबह 7 बजे तक घूमना बैन
जिला कलेक्टर ने आदेश में कहा कि सीमावर्ती इलाकों में रहने वाले लोगों को शाम 6 बजे से सुबह 7 बजे तक घर के अंदर ही रहना होगा। इस समय सीमा के दौरान किसी को घर से बाहर जाने की इजाजत नहीं है। अगर कोई बिना परमिशन के बाहर जाता है तो उस पर कानूनी कार्रवाई की जाएगी।
52 गांवों में जाने पर प्रतिबंध
जिला कलेक्टर ने जैसलमेर और पोकरण तहसील के 52 गांवों में जाने के लिए प्रतिबंध लगाया है। ये गांव है- किशनगढ़ तनोट साधोवाला घोटारू लोंगेवाला गणेशिया रतडाऊ लांगतला कारटा लिलोई, खारिया शेखर कोर्ट जमराऊ खुईयाला उर्फ खूड़जनवाली जाजिया, खारा मुंगेर, सोम, रोहिडोवाला, लोहार असुदा धोरोई, बिछड़ा, मिटडाऊ, किरङवाली, जियाऊ, केरला, बगनाऊ, बसना,बिरयारी, मिट्टिखुई,भुग, मुरार, धनाना, लुणार, पोछिणा, करड़ा, गोधुवाला, भुट्टोवाला, अकनवाली, दातावानी, झालरिया, नीचुवाली, बुईली, बाहला, भारेवाला, दादुड़ावाला, मोहरोवाला, मालासर,म्याजार,रॉयचंदवाला व कुरिया बेरी इलाके में जाने पर रोक लगाई है।
12 दिसबंर तक रहेगा प्रतिबंध
इन 52 इलाकों में आदेश के अनुसार अगले 6 महीने तक घूमने पर प्रतिबंध लगाया गया है। 12 दिसंबर 2023 तक शाम 6 बजे से सुबह 7 बजे तक बिना अनुमित के नहीं घूम सकेंगे। यह आदेश 18 अगस्त से लागू हो गए हैं। अगर किसी को आवश्यक कार्य के लिए बाहर जाना हो तो वैध परमिट की व्यवस्था की गई है। ये परमिट गांव के पास स्थित सीमा सुरक्षा बल पोस्ट से प्राप्त किया जा सकता है।
यह भी पढ़े – TOP TEN – 19 अगस्त 2023 Morning News की ताजा खबरें
क्यों लगाया प्रतिबंध
दरअसल, पिछले कुछ दिनों से जैसलमेर जिले से सटी भारत-पाक सीमा पर मादक पदार्थों की तस्करी लगातार बढ़ रही है। असामाजिक तत्वों का अवैध प्रवेश हो रहा है। सीमा के पास स्थित गांवों के लोग रात में बाहर निकलते हैं तो पाक मोबाइल नेटवर्क एरिया में पहुंच जाते हैं। ये मोबाइल नेटवर्क जैसलमेर की सीमा में आकर लोकल कॉल की तरह काम करता है। इस तरह की अवांछनीय गतिविधियों को रोकने के लिए यह फैसला लिया गया।
Naresh Meena News : जयपुर। समरावता थप्पड़ कांड के साथ पूरे देश में नरेश मीणा…
Naresh Meena News : देवली-उनियारा। नरेश मीणा राजस्थान की राजनीति में भूचाल लाने का दम…
Naresh Meena News : जयपुर। राजस्थान उपचुनाव की मतगणना शनिवार सुबह 8 बजे थ्री लेयर…
Naresh Meena News : जयपुर। राजस्थान में 7 विधानसभा सीटों पर हुए उप चुनाव का…
Jaipur News : जयपुर। राजस्थान के मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा (CM Bhajanlal Sharma) के निर्देश पर…
Madan Rathore News : जयपुर। भाजपा प्रदेश अध्यक्ष मदन राठौड़ (Madan Rathore) आज (गुरूवार) श्रीगंगानगर…