जोधपुर। प्रतापनगर सदर थाने में तीन तलाक का मामला सामने आया हैं। तीन तलाक पर रोक लगा दी गई हैं उसके बावजूद भी तीन तलाक के मामले थमने का नाम नहीं ले रहे हैं। आए दिन तीन तलाक के मामले सामने आत हैं। ऐसा ही एक तीन तलाक का मामला जोधपुर के प्रतापनगर सदर थाने मे सामने आया हैं। पति ने अपनी पत्नी को एक नोटिस के जरिए तीन तलाक दिया हैं। पत्नी की और से महिला थाने में मामला दर्ज करवाया गया हैं। पुलिस ने पीड़िता की शिकायत पर मामला दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी हैं।
पति पर तीन तलाक देने के साथ ही महिला अपने ससुराल पक्ष पर भी गम्भीर आरोप लगाए हैं। महिला ने अपने ससुराल पक्ष पर दहेज प्रताडना व मारपीट का मुकदमा दर्ज करवाया हैं। महिला ने थाने में मुकदमा दर्ज करवाते हुए बताया की उसका निकाह मसूरिया निवासी मोइन खान के साथ 2020 में हुआ था। विवाह के बाद से ही ससुराल पक्ष की और से आए दिन दहेज के लिए परेशान किया जाने लगा। शादि के बाद परिवार के सभी सदस्यों ने दहेज के लिए दबाव बनाना शुरू कर दिया।
पीड़िता ने बताया की वह प्रेग्नेंट थी उसके बावजूद भी उसके साथ मारपीट कि जाती रही। 3 सिंतबर 2021 को ससुराल पक्ष ने उसके साथ मारपीट की और मारपीट कर घर से बाहर निकाल दिया। घर से निकाले जाने के बाद वह अपने पीहर आ गई। और तब से अभी तक वह अपने माता पिता के पास रह रही हैं। इस दौरान उसने महिला थाने में मारपीट का मामला दर्ज करवाया था। महिला ने बताया की उसके पास पति ने एक नोटिस भिजवाया जिसमें तीन बार तलाक लिखा था। पुलिस ने पीड़िता की शिकायत पर मामला दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी हैं।