Banned Plastic gate 10 Thousand Rupees: प्लास्टिक के इस्तेमाल को रोकने के लिए सरकार कई प्रकार के प्रयास कर रही है लेकिन इसके बाद भी इसका घड़ले से इस्तेमाल किया जा रहा है। राजस्थान में इसको लेकर अब सरकार ने बड़ा कदम उठाया है और प्रतिबंधित प्लास्टिक को लेकर पॉल्यूशन कंट्रोल बोर्ड ने बड़ी तैयारी की है। बोर्ड ने पर्यावरण संरक्षण की दिशा में बड़ा ऐलान करते हुए कहा है कि राजस्थान प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड 10 हजार रुपए का इनाम देगा।
सूचना देने पर मिलेगा इनाम
पर्यावरण को बचाने के लिए छोटी से पहल सभी लोगों की जिंदगी बचा सकती है। इसके लिए आपको न केवल पैसा मिलेगा बल्कि इस मुहिम का हिस्सा भी बनेंगे। आप जब भी बाजार जाएं तो आसपास देखें कि बैन किए हुए प्लास्टिक का इस्तेमाल हो रहा है या नहीं। अगर कोई इसका इस्तेमाल कर रहा है तो इसकी सूचना एक फोन करके देनी है और ऐसा करने से आप 10 हजार रुपए प्राप्त कर सकते हैं।
अब फ्री में कर सकेंगे सफर, राजस्थान सरकार दे रही ये सुविधा!
10 हजार रुपए का इनाम
50 किलो प्रतिबंधित प्लास्टिक की सूचना देने पर 500 रुपए और 1000 किलो प्लास्टिक होने पर 10 हजार रुपए तक का इनाम मिलेगा। इसके लिए आपको विभग के दिए हुए नंबर पर जाकर फोन करना होगा।
इनको देखकर करें कॉल
बाजार में किसी दुकान या गोदाम में प्लास्टिक गिलास, प्लेट, झंडे, स्टिक, चम्मच, ट्रे, स्ट्रा, कटलरी आइटम, डिब्बे, कार्ड जैसे कम मोटाई की प्लास्टिक देखते है तो तुरंत फोन करके शिकायत 0141 515 9600 कर सकते है। इसके बाद विभाग उसके खिलाफ एक्शन लेगा और आपको इनाम देगा।