एक वीडियो social media परे वायरल हो रहा है जिसमें एक मरीज को उसके परिजन Hospital तक सर पर उठाकर ले जा रहे है। लेकिन इसके बाद भी वह उसकी जान नहीं बचा पाते है और इस घटना के पीछे ऐसा कारण है जो प्रशासन के लिए बहुत ही शर्मनाक है।
यह भी पढ़े: जानिए कौन है राम मंदिर का सबसे बड़ा दानवीर, अंबानी-अडानी भी हुए फेल
घटना बानसूर उप जिला अस्पताल की बताई जा रही है जंहा पांच पीपली बानसूर के रहने वाले बुजुर्ग बद्री प्रसाद की अचानक तबीयत खराब हो गई। इसे बाद परिजन बुजुर्ग को गाडी में डालकर बानसूर उप जिला अस्पताल लेकर आए थे। जहां अस्पताल के सामने भारी अतिक्रमण के कारण जाम लगा हुआ था। इसके बाद जाम को देखते हुए परिजन बुजुर्ग को चारपाई सहित सर पर रखकर अस्पताल की तरफ दौड़ने लगे।
यह भी पढ़े: RAS 2023 Main Exam: इस दिन जारी होगी नई डेट, तैयारी के लिए मिलेगा भरपूर मौका
बुजुर्ग को दिल का दौरा पड़ने पर परिजन अस्पताल लेकर आ रहे थे।अस्पताल से महज करीब 200 मीटर की दूरी पर ही जाम लगा हुआ था और जाम लगने पर परिजन चारपाई सहित उठाकर ले गए लेकीन बुजुर्ग ने दम तोड दिया। जाम की समस्या सभी जगह देखने को मिलती है लेकिन इस वीडियो में जिस प्रकार से परिजन भाग रहे है उसको देखकर प्रशासन पर सवाल उठ रहे हैं कि अस्पताल जैसी जगहों पर अंतिक्रमण होना बहुत ही गलत है।
जान बचाने के लिए मरीज को चारपाई पर लेकर दौड़े परिजन @GajendraKhimsar @BhajanlalBjp @KumariDiya @GovindDotasra
देखें पूरा Video: https://t.co/4vkzrZPeB7 #RajasthanNews #Join10DayMBA #Emergency #Jaipur #BJPRajasthan #MorningNewsIndia #MNI pic.twitter.com/GWevEuMmzi
— MorningNewsIndia (@MorningNewsIndi) January 23, 2024