Banswara Tourism : राजस्थान एक ऐसा राज्य है जिसका नाम लेते ही आंखों के सामने रेगिस्तान की तस्वीर आ जाती है। क्योंकि यहां अधिकतर इलाके ऐसे हैं जहां दूर-दूर तक पानी की भारी किल्लत होती है। लेकिन, सच कुछ और भी है। जी हां, राजस्थान में कई ऐसी जगहें भी हैं जिनको देखने के बाद आपका राजस्थान को देखने का नजरिया ही बदल जाएगा। इन्हीं में से एक जगह है राजस्थान का बांसवाड़ा शहर जिस पर प्रकृति जबरदस्त रूप से मेहरबान है। यह राजस्थान ही नहीं बल्कि देश का इकलौता ऐसा शहर है जहां 100 द्वीप हैं। यह शहर माही नदी के किनारे पर बसा हुआ है। यदि आप मानसून में घूमने का प्लान बना रहे हैं तो बांसवाड़ा शहर आपके लिए बेस्ट जगह है जहां जाने के बाद के बाद यहां की प्राकृतिक खूबसूरती देखते ही वापस लौटने का मन नहीं करेगा।
बांसवाड़ा हरियाली से भरपूर जिला और शहर है जो राजस्थान के दक्षिणी हिस्से में स्थित है। यह सिटी बेहद खूबसूरत और आकर्षक है जिसको राजस्थान का मालदीव (maldives of rajasthan) भी कहा जाता है। इस शहर का नाम बांसवाड़ा ‘बांस’ या बांस के पेड़ों की वजह से पड़ा था क्योंकि किसी समय यहां पर बांस काफी अधिक मात्रा में उगते थे।
आपको जानकर हैरानी होगी राजस्थान में सबसे अधिक बारिश वाला शहर भी बांसवाड़ा ही होती है, इसी वजह से इसको राजस्थान का चेरापूंजी कहा जाता है। इस समय बांसवाड़ा में जबरदस्त रूप से मानसून आया हुआ है जिससे बारिश के चलते यहां छोटे-बड़े टापूओं की सुंदरता और बढ़ चुकी है। यहां पर मौजूद विशाल पेड़ और द्वीप मानसून के बादलों से ढंके हुए हैं।
बांसवाड़ा में हरियाली से भरपूर है क्योंकि माही नदी के किनारे बसा हुआ है जिसका माही के बैकवाटर में 100 से ज्यादा छोटे-बड़े टापू हैं जिनको ‘चाचा कोटा’ कहा जाता है। ये टापू बांसवाड़ा सिटी पहचान बन हैं जहां आज भी आदिवासी समुदाय के लोग प्राकृतिक संसाधनों का यूज करके अपना जीवन यापन कर रहे हैं।
वायु मार्ग
बांसवाड़ा जाने के लिए सबसे नजदीकी हवाई अड्डा उदयपुर में है, जो यहां से 185 किलोमीटर दूरी पर मौजूद है।
ट्रेन मार्ग
बांसवाड़ा से सबसे निकटतम स्टेशन मध्यप्रदेश का रतलाम है जो सिर्फ 80 किलोमीटर दूर है।
सड़क मार्ग
बांसवाड़ा आप दिल्ली, जयपुर और भरतपुर से सड़क मार्ग से बस की सवारी करके आसानी से जा सकते हैं।
टोंक। विगत तीन वर्षों से अपने शैक्षणिक नवाचारों से चर्चित राहोली के पीएमश्री राजकीय उच्च…
जयपुर। हाल ही में समाजवादी पार्टी के सांसद रामजीलाल सुमन के द्वारा दिए गए विवादित…
जयपुर। राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ ऋषि गालव भाग द्वारा 30 मार्च, चैत्र शुक्ल प्रतिपदा नववर्ष पर…
जयपुर। राष्ट्र सेविका समिति जयपुर विभाग का शुक्रवार को झोटवाड़ा में पथ संचलन निकाला। घोष…
— डॉ. योगेन्द्र सिंह नरूका इतिहासविज्ञ Rana Sanga News : जयपुर। टोंक के डिग्गी में…
Rajasthan News : जयपुर। राजस्थान जैन सभा, जयपुर द्वारा 12 से 25 वर्ष के युवाओं…