Ram Mandir News: अयोध्या में 22 जनवरी 2024 को नवनिर्मित मंदिर में रामलला विराजमान होंगे। इससे पहले देश-विदेश से लोग राममंदिर के लिए पैदल ही निकल पड़े है। हर कोई अपनी सुविधानुसार अयोध्या (Ayodhya News) पहुंचकर रामलला के दर्शनों की अभिलाषा लेकर निकल पड़ा है। ऐसे ही दो शख्स है जो इंडो-पाक बॉर्डर के सीमांत बाड़मेर (Barmer News) जिले के सीमावर्ती गिराब गांव से रामलला के दर्शन के लिए पैदल ही निकल चुके है।
करीब 1300 किलोमीटर की पैदल यात्रा और 45 दिन के सफर पर निकले इन दोनों युवकों को जिसने भी सड़कों पर जय श्री राम (Jai Shri Ram) के जयकारे लगाते देखा, हर कोई इनकी भक्ति का कायल हो गया। दोनों युवकों का परिचय गिराब गांव के निवासी धावक हाकमसिंह राजपुरोहित और गांव गंगासरा के 48 वर्षीय मानसिंह राठौड़ के रूप में बताया जा रहा है। दोनों ने आपस में बातचीत कर गिराब गांव के नागणेचिया माता मंदिर से यात्रा शुरू की।
यह भी पढ़े: जोधपुर के लाल ने तैयार की 'श्री राम' की नीली आंखें, जानें क्या है खास
दोनों युवक अगले 45 दिन में अयोध्या पहुंचकर भगवान श्री राम के दर्शन करेंगे। दोनों पैदल यात्रियों का कहना है कि शुरुआती दो दिन उनके पांव में दर्द हुआ था। लेकिन अब वह पूरी ऊर्जा के साथ आगे बढ़ रहे है। दोनों का कहना है कि उन्हें लगता है कि भगवान श्री राम स्वयं अंगुली पकड़कर आगे चला रहे हैं।
यह भी पढ़े: राम मंदिर' प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम में शामिल होंगे नामचीन लोग, देखें लिस्ट
दोनों के साथ एक गाड़ी साथ में चल रही हैं। जो खाने पीने के साथ हमारी अन्य व्यवस्थाएं कर रही हैं। अब ना थकेंगे और ना ही रुकेंगे। रामलला के दर्शन करके ही अपनी थकान मिटाएंगे। हमें आशा ही नहीं पूर्ण विश्वास है कि मर्यादा पुरुषोत्तम भगवान श्री राम हमारी हर मनोकामना को पूर्ण करेंगे।
Naresh Meena News : जयपुर। राजस्थान में 7 विधानसभा सीटों पर हुए उप चुनाव का…
Jaipur News : जयपुर। राजस्थान के मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा (CM Bhajanlal Sharma) के निर्देश पर…
Madan Rathore News : जयपुर। भाजपा प्रदेश अध्यक्ष मदन राठौड़ (Madan Rathore) आज (गुरूवार) श्रीगंगानगर…
जयपुर। Sas Ki Sas Banungi Main : राजस्थान की राजधानी जयपुर अपनी कई खूबियों की…
Kirodi Meena News : राजस्थान में जहां एक ओर उपचुनावों के नतीजे आने वाले हैं।…
Hanuman Beniwal News : जयपुर। राजस्थान में 7 विधानसभा सीटों पर 13 नवंबर को वोटिंग…