Sheo Seat Result : छात्र नेता रविंद्र सिंह भाटी ने कमाल कर दिया है। इस छात्र नेता ने BJP-कांग्रेस दोनों को पछाड़ दिया है। रविंद्र सिंह भाटी बाड़मेर की शिव विधानसभा सीट से निर्दलीय चुनाव लड़ रहे हैं। आपको बता दें कि शिव विधानसभा सीट पर चतुष्कोणीय मुकाबला है। भाजपा ने यहां पर अपने उम्मीदवार के तौरा पर स्वरूप सिंह खारा को उतारा है। वहीं, कांग्रेस ने अमीन खान पर दांव खेला है। उनके अलावा एक और प्रत्याशी फतेह खान भी निर्दलीय के तौर पर मैदान में उतरे हुए हैं। जबकि, छात्र नेता Ravindra Singh Bhati ने बीजेपी से बगावत कर निर्दलीय चुनाव लड़ा है।
शिव विधानसभा क्षेत्र में रविंद्र सिंह भाटी 4790 वोटों से जीते। कांग्रेस के अमीन खान तीसरे और भाजपा के स्वरूप सिंह खारा चौथे नंबर पर। जबकि, निर्दलीय प्रत्याशी फतेह खान दूसरे नंबर पर हैं। बड़े अंतर से लीड कर रहे रविंद्र सिंह भाटी के समर्थकों में खुशी की लहर है।
यह भी पढ़ें: Rajasthan Election Result LIVE – राजस्थान विधानसभा चुनाव परिणाम लाइव
आपको बता दें कि रविंद्र सिंह भाटी विश्वविद्यालय के छात्रसंघ चुनाव में जलवा बिखेर चुके हैं। उन्होंने ने चुनाव से पहले बीजेपी की सदस्यता ग्रहण की थी। उन्होंने शिव विधानसभा सीट से टिकट मांगा था। लेकिन भाजपा जब बीजेपी ने स्वरूप सिंह खारा को टिकट देकर मैदान में उतार दिया। इसके बाद भाटी ने निर्दलीय चुनाव लड़ा।
रविंद्र सिंह भाटी छात्र हितों को लेकर लगातार आंदोलन करते रहे हैं। इस वजह से युवाओं में उनकी अच्छी खासी लोकप्रियता रही है। रविंद्र सिंह भाटी की रैलियों में जमकर भीड़ उमड़ रही थी। आपको बता दें कि 2018 के चुनावों में शिव विधानसभा सीट से कांग्रेस के अमीन खान जीते थे। उनको 84 हजार से अधिक वोट हासिल हुए थे। जबकि भाजपा बीजेपी के खांगर सिंह सोढ़ा को 60 हजार वोट मिले थे।
इस बार शिव विधानसभा में 83.28 प्रतिशत वोटिंग हुई। पिछले चुनाव में यहां 80.45 प्रतिशत वोट हुई थी। पिछली बार की तुलना में इस बार 2.83 फीसदी ज्यादा मतदान हुआ है। शिव विधानसभा में इस बार युवाओं में वोटिंग को जबरदस्त क्रेज देखने को मिला।
Naresh Meena News : जयपुर। समरावता थप्पड़ कांड के साथ पूरे देश में नरेश मीणा…
Naresh Meena News : देवली-उनियारा। नरेश मीणा राजस्थान की राजनीति में भूचाल लाने का दम…
Naresh Meena News : जयपुर। राजस्थान उपचुनाव की मतगणना शनिवार सुबह 8 बजे थ्री लेयर…
Naresh Meena News : जयपुर। राजस्थान में 7 विधानसभा सीटों पर हुए उप चुनाव का…
Jaipur News : जयपुर। राजस्थान के मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा (CM Bhajanlal Sharma) के निर्देश पर…
Madan Rathore News : जयपुर। भाजपा प्रदेश अध्यक्ष मदन राठौड़ (Madan Rathore) आज (गुरूवार) श्रीगंगानगर…